पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखानों का 21 रहस्य padmanabhaswamy temple Gold secrets in hindi history


padmanabhaswamy temple Gold secrets in hindi history भारत के केरल में स्थित padmanabhaswamy temple सबसे अमीर मंदिर  है 2011 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  इसके 5 तलघर से खजाना  भारत सरकार निकाल चुकी है  अब छटवे गेट की बारी है

मंदिर के छठे तहखाने तक कोई नहीं पहुंचता है क्योंकि कहा जाता है कि मंदिर के तहखानों को खोलने के लिए जिस वकील BP सुंदर राजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी अब 5 गेट ही खुलने के बाद उनकी मौत हो गई उस वक्त में भी चेतावनी जारी कर दी थी पुजारी ने मंदिर के आखिरी तहखाने को खोलने की कोशिश की तो उसका अंजाम बुरा हो सकता है

 14 साल पहले 26 दिसंबर 2004 को जब बंगाल की खाड़ी के रास्ते सुनामी आई थी तब केरल तमिलनाडु और अंडमान निकोबार समेत कई इलाकों में तबाही मचाई थी लेकिन तिरुअनंतपुरम 
जो सीधे समुद्र के पास है पद्मनाभस्वामी मंदिर को सुनामी की लहरें छू भी नहीं पाई
 तिरुवनंतपुरम के लोगों का मानना है कि इस शहर में भगवान पद्मनाभ स्वामी का पौराणिक मंदिर है इसलिए पूरा इलाका सुनामी का कहर से बच गया मंदिर के किसी भी हिस्से पर सुनामी का असर नहीं हुआ राजपरिवार के मुताबिक मंदिर में मौजूद भगवान विष्णु ने उनकी रक्षा की

 padmanabhaswamy temple secret chambers 

अब इसका रहस्य  खुल चुका है पद्मनाभस्वामी मंदिर का सातवां द्वार खुलने जा रहा है पद्मनाभस्वामी मंदिर में मिला अमूल्य खजाना जगजाहिर है मंदिर के आखिरी तहखाने का राज बताने वाले हैं पद्मनाभ मंदिर रहस्य पद्मनाभ मंदिर का इतिहास पद्मनाभ मंदिर का खजाना पद्मनाभ मंदिर का रहस्य पद्मनाभ मंदिर दर्शन समय के लाभ

 अब दुनिया के के सबसे अमीर मंदिर का रहस्य खुल चुका है सिर्फ एक मंत्र से पद्मनाभस्वामी मंदिर केमिस्ट्री खुल जाएगी
भारत सरकार के आदेश से 2011 में इसके 5 गेट खोले गए थे तब अंदर से निकली खजाने ने पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए थे सोना चांदी जेबर पुराने सिक्के देश कीमती पत्थर और पुरानी बहुमूल्य मूर्तियां पद्मनाभस्वामी मंदिर से निकली लेकिन तब से लेकर अब तक इसकी दूसरे तल घरों का रहस्य बरकरार है

 छटा तलघर तीन दरवाजों से सुरक्षित जो बेहद ही सुरक्षित है इसके दरवाजे के गेट पर दो सांप के चित्र बने हुए हैं कहा जाता है कि जो भगवान विष्णु का साधक होगा तभी मंत्रों के द्वारा यह छठवां गेट खुल सकेगा

पहले भी इससे खोलने की कोशिश नाकाम हुई थी
अंग्रेज सरकार के समय में इसको खोलने के कड़े प्रयास किए थे  पर पीछे से पानी की तेज आवाज आ रही थी ऐसा लग रहा था मानो दरवाजे के पीछे समंदर पार मार रहा हो क्योकि मंदिर का छठा तहखाना सीधे अरब सागर से जुड़ा है

अगर कोई खजाने को हासिल करने के लिए छठा दरवाजा तोड़ता है अंदर मौजूद समंदर का पानी खजाने को बाहर ले जाएगा तब से लेकर अब तक 136 साल गुजर चुके हैं लेकिन पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने का राज है

कहा तो यह भी जाता है के मंदिर के गर्भगृह में कुंडली मारकर बैठना किंग कोबरा साँप खजाने की हिफाज़त करता है
पहले स्वामी मंदिर के छठे तहखाने के दरवाजे को छुआ तो उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा कहा जाता है कि उस वक्त तयखाने में कई फनो वाला किंग कोबरा बैठा था और उसके चारों तरफ नागों का झुंड था सारे लोग दरवाजा बंद करके अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए

Kerala Thiruvananthapuram Padmanabha Swamy Mandir Mandir history 

 केरल की पद्मनाभस्वामी मंदिर का इतिहास के बारे में कहा जाता है 5 हजार साल पहले कलयुग की शुरुआत से ही भगवान विष्णु का आवास इस मंदिर को माना जाता है और इसमें कई तलघर हैं जो समुद्र के अंदर तक फैले हुए हैं जिन तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है यह रहस्य आज तक एक मिस्ट्री ही है क्योंकि ब्रिटिश सरकार ने भी अपना पूरा दम लगा लिया था पर उन्होंने इसके एक भी गेट नहीं खोल पाए थे

जल्द ही और भी जानकारियां इस मंदिर के बारे में हम आपको देने की कोशिश करेंगे जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना मत भूलिएगा

0 Response to "पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखानों का 21 रहस्य padmanabhaswamy temple Gold secrets in hindi history"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel