PayTM ने ग्राहकों को दी इतनी बड़ी सुबिधा Money transfer
8 May 2018
Add Comment
अगर आप भी पैसे ट्रांसफर करने के लिए Paytm को उसे करते है कुछ इस तरह की जानकारी को ध्यान में रखते हुुुए internet banking
paytm recharge without internet
how to use paytm offline
paytm offline wallet
how to transfer money from paytm without internet
paytm offline recharge
paytm offline money transfer
180018001234 not working अब आपको इंटरनेट के बगैर ऑफलाइन भुगतान भी कर सकोगे। कंपनी ने इसके लिए पेटीएम टैप कार्ड शुरू करने की घोषणा की है।
टैप कार्ड में QR कोड स्कैन कर यूजर्स आसानी से अपने वॉलेट में मनी एड कर सकते हैं.
इसके लिए कस्टमर को सिर्फ कार्ड को नजदीकी दुकान में टैप करना, जिसके बाद आसानी से पेमेंट हो जाएगी.
इस फीचर की खास बात है कि यूजर को स्मार्टफोन लेकर चलने की भी जरूरत नहीं होगी. इसके लिए कस्टमर को सिर्फ कार्ड को नजदीकी दुकान में टैप करना, जिसके बाद आसानी से पेमेंट हो जाएगी.
लोगों तक इस खास फीचर के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए कंपनी ने कई इवेंट, इंस्टिट्यूट और कॉर्पोरेट के साथ साझेदारी की है. जिससे टैप कार्ड के जरिए लोग आसानी से इन्टरनेट न होने की स्थिति में भी पेमेंट कर सकें.
टैप कार्ड एक सेकंड में पेटीएम द्वारा जारी एनएफसी पीओएस टर्मिनल में पूरी तरह ऑफलाइन, सुरक्षित और सहज डिजिटल भुगतानों में सक्षम तकनीक है।
भुगतान के लिए टैप कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके और किसी भी ऐड वैल्यू मशीन (एवीएम) में इसे सत्यापित करके अपने पेटीएम खाते से पैसे जोड़ सकते हैं।
ये सेवा सभी paytm यूज़र्स को फ्री में मिलेगी जिसका कोई सालाना शुरुआती बिल नही आएगा
टैप कार्ड में QR कोड स्कैन कर यूजर्स आसानी से अपने वॉलेट में मनी एड कर सकते हैं.
इसके लिए कस्टमर को सिर्फ कार्ड को नजदीकी दुकान में टैप करना, जिसके बाद आसानी से पेमेंट हो जाएगी.
इस फीचर की खास बात है कि यूजर को स्मार्टफोन लेकर चलने की भी जरूरत नहीं होगी. इसके लिए कस्टमर को सिर्फ कार्ड को नजदीकी दुकान में टैप करना, जिसके बाद आसानी से पेमेंट हो जाएगी.
लोगों तक इस खास फीचर के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए कंपनी ने कई इवेंट, इंस्टिट्यूट और कॉर्पोरेट के साथ साझेदारी की है. जिससे टैप कार्ड के जरिए लोग आसानी से इन्टरनेट न होने की स्थिति में भी पेमेंट कर सकें.
टैप कार्ड एक सेकंड में पेटीएम द्वारा जारी एनएफसी पीओएस टर्मिनल में पूरी तरह ऑफलाइन, सुरक्षित और सहज डिजिटल भुगतानों में सक्षम तकनीक है।
भुगतान के लिए टैप कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके और किसी भी ऐड वैल्यू मशीन (एवीएम) में इसे सत्यापित करके अपने पेटीएम खाते से पैसे जोड़ सकते हैं।
ये सेवा सभी paytm यूज़र्स को फ्री में मिलेगी जिसका कोई सालाना शुरुआती बिल नही आएगा
0 Response to "PayTM ने ग्राहकों को दी इतनी बड़ी सुबिधा Money transfer "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅