बैंक ATM पैसा नही दे तो करे 4 काम मिलेगा आपको पूरा ब्याज़ सहित Bank Consumer complaint india case karne ke rules


Consumer forum complaint details hindi - क्या आपको भी ATM से खाली हाथ लौटना पड़ा है क्या आपके अकाउंट में भी पैसा पड़ा है लेकिन बैंक वाले दे नहीं रहा क्या आपके घर में भी शादी है या कोई और बेहद जरूरी काम

 और बैंक के एटीएम से पैसे नहीं होने की वजह से apka banta kaam बिगड़ गया तो आप बैंक को इस असुविधा के लिए कानूनी तौर पर घसीट सकते हैं उसे मुआवजा मांग सकते हैं

 यह सब बताया जज राजर्षी शुक्ला ने बताया की ऐसे में कंजूमर कोर्ट में केस किया जा सकता है ओर बैंक से हर्जाना वसूला जा सकता है

अगर आपके bank account me पैसे हैं ओर अकाउंट से जैसे ही आप ATM से पैसा जरूर पड़ने में निकालने जाते हैं और पातें हैं कि पैसा है नहीं बैंक में और आप उस कारण आपका कोई नुकसान होता है तो ऐसी स्थिति में बैंक उत्तरदाई होता है इसको डिफेंस सर्विसेज मान जाएगा
 जिसको सेवा में त्रुटि कहते हैं जिसके तहद आपके पैसे आपको ही क्यों नहीं दे रहा है और समय पर क्यों नहीं दे रहा है अगर वह नहीं देता है कैसी भी बैंक समस्या चल रही हो

सबसे पहले करे यह
  • उस समय को नोट कर ले या वहां पर CCTV कैमरा लगा होता है या अपने मोबाइल में वीडियो बना ले
  • तुरंत मैनेजर से बात करे प्रूफ के साथ
  • अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेनट डिटेल्स में करंट अमाउंट राशि प्रिंट करवा लें
अगर 3 घंटे में पैसे नही दे कोई भी बैंक तो आप अब consumer court toll free number पर शिकायत कर दे आपको पूरा पैसा मिलेगा आपको ब्याज के साथ हमारी वेबसाइट को अधिक से अधिक शेयर करे अपना कोई विचार कमेंट में बताए

 कंजूमर कोर्ट से आप 90 दिनों के अंदर अंदर आप का मुकदमा निस्तारित कर दिया जाता है यहाँ बहुत विशेष और बहुत जटिल प्रक्रिया नहीं होती है यहां पर तो अधिक समय भी नहीं लगते हैं आप एक शिकायती पत्र लेकर आते हैं कि हमारे साथ यह घटना हुई थी हमारे साथ यह सेवा में त्रुटि हुई थी

आपको 2 साल के अंदर अंदर परेशानी बतानी है मकान है अगर आप का ₹400000 का नुकसान हुआ तो ₹400000 मिलेंगे ब्याज़ सहित

अगर मैनेजर ने पैसे नही दिए तब उसकी संपत्ति को जप्त कर के पैसे इनको दिलवाया जा सकते हैं और भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जो आईपीसी की धारा के तहत होती है 

0 Response to "बैंक ATM पैसा नही दे तो करे 4 काम मिलेगा आपको पूरा ब्याज़ सहित Bank Consumer complaint india case karne ke rules"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel