SC जज लोया मौत केस फैसला सुना दिया BJP अमित शाह से जुड़ा judge loya case latest death hearing
19 April 2018
Add Comment
Judge loya supreme court death case hearing news hindi विशेष जज बीएच लोया की कथित तौर पर रहस्यमयी मौत के बहुचर्चित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुना दिया है कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इसके बाद अब इस मामले की कोई जांच नहीं होगी फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि जज लोया के साथ सफर कर रहे जजों के बयानों पर संदेह नहीं किया जा सकता साथ ही सर्वोच्च न्यायलय ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से याचिकाएं दायर हो रही हैं उसे देखकर लगता है कि इनका दुरुपयोग हो रहा है मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा कि केस की स्वंतत्र जांच होगी या नहीं। जज लोया हाई प्रोफाइल सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। उनकी 1 दिसंबर 2014 को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में मौत हो गई थी। वह वहां अपने मित्र की बेटी की शादी में भाग लेने गए थे।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने
16 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था Sohrabuddin encounter case में
सोशल मीडिया पर हो रही कुछ ऐसी चर्चा इसके बाद अब इस मामले की कोई जांच नहीं होगी फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि जज लोया के साथ सफर कर रहे जजों के बयानों पर संदेह नहीं किया जा सकता साथ ही सर्वोच्च न्यायलय ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से याचिकाएं दायर हो रही हैं उसे देखकर लगता है कि इनका दुरुपयोग हो रहा है मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा कि केस की स्वंतत्र जांच होगी या नहीं। जज लोया हाई प्रोफाइल सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। उनकी 1 दिसंबर 2014 को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में मौत हो गई थी। वह वहां अपने मित्र की बेटी की शादी में भाग लेने गए थे।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने
16 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था Sohrabuddin encounter case में
- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
- राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया
- राजस्थान के व्यवसायी विमल पाटनी
- गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पीसी पांडे
- एडीजीपी गीता जौहरी
- गुजरात के पुलिस अफसर अभय चुडास्मा व एनके अमीन
Twitter Pyaar Se Mario @SquareGas 40m40 minutes ago So, Dipak Misra believes that the statements of 4 judges who were accompanying Justice Loya, can't be doubted OK! What about claims of Justices J Chelameswar, Ranjan Gogoi, M B Lokur and Kurian Joseph via a PC that the bench allocation in this case was unfair. Ok to doubt them?
Justice Loya's son said it was Natural death but you can demand CBI over Doubts. Its ok. What if demand CBI for Shashi Tharoor's wife case? oh that's a Political Vendetta. And what about demand CBI in Asifa Case? You're a Rapist supporter & Hindu Terrorist. This is a Narrative..
0 Response to "SC जज लोया मौत केस फैसला सुना दिया BJP अमित शाह से जुड़ा judge loya case latest death hearing "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅