ब्लॉग कैसे बनाये blogger kaise banaye mobile se website create tips hindi


फ्री वेबसाइट कैसे बनाए की जानकारी हिन्दी मे आपको इसी के बारे मे बताने जा रहा हू वेबसाइट बनाना कोई जटिल कम नही है मगर जिन को इसकी फुल जानकारी नही है उनके लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत मुश्किल काम है. 

गूगले फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस प्रवाइड करता है आप नेक्स्ट 5 मिनिट्स मे ब्लॉगगेर.कॉम पर फ्री वेबसाइट बना सकते हो फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हिन्दी ब्लॉग कैसे बनाये ब्लॉग कैसे लिखे ब्लॉगर कैसे बनाये ब्लॉग बनाना चाहते ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ ब्लॉग कैसे बनाएं website कैसे बनाये ब्लॉग क्या है

वेबसाइट (ब्लॉग) क्यो बनानी चाहिए? BLOG WEBSITES ke 5 fayde

अगर आप चाहते हो की सारी दुनिया आपको पहचाने तो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट होना बहुत ज़रूरी है. \
  1. आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हो.
  2. अगर आप ऑनलाइन बिज़्नेस करना चाहते हो
  3. आप दुनिया मे अपना नामे कामना चाहते हो.
  4. आप अपनी नालेज पूरे वर्ल्ड के साथ शेर करना चाहते हो.
  5. वेबसाइट ब्लॉग बना कर आप जब उसमे अपने विचार शेर करोगे तो आपके विचारो को पूरे संसार मे कोई भी पढ़ सकता है. 
जैसे अभी आप मेरी वेबसाइट पर ये पोस्ट पढ़ रहे हो ओर फ्री वेबसाइट बनाने की जानकारी ले रहे हो. बिल्कुल वैसे ही आप साइट बना कर लोगो के साथ अपनी जानकारी शेर कर सकते हो.
  वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नही चाहिए आपको बस दो चीज़ो की ज़रूरत है.
  1. GMAIL अकाउंट
  2. कंप्यूटर /लॅपटॉप
अगर आपने अभी तक अपना GMAIL अकाउंट नही बनाया है यहाँ क्लिक करे

अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो कोई बात नही आप मोबाइल से भी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हो. बस आपका मोबाइल इंटरनेट सपोर्ट करता हो. आगे पढ़े गूगल एडसेंस 1 क्लिक से 10$ से 30 डॉलर कमाये

सबसे पहले www.Blogger.com वेबसाइट  पर जाए ओर अपनी जीमेल से लोग इन करे. अगर आपके पास ईमेल नही है तो पहले अपनी जीमेल ID बना लीजिए.

साइन इन - लोग इन करने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडोस ओपन होगी. न्यू ब्लॉग बनाने के लिए न्यू ब्लॉग पर क्लिक करे.

क्लिक न्यू ब्लॉग अब आपके ब्राउज़र मे एक विंडो ओपन होगी जहा पर आपको अपने न्यू ब्लॉग की कंप्लीट डीटेल्स फिल करनी होगी. जैसे ब्लॉग टाइटल, ब्लॉग अड्रेस, टेंपलेट एट्सेटरा.

टाइटल: टाइटल मे अपने न्यू ब्लॉग का नामे लिखना है. जैसे मेरे ब्लॉग का नामे सपोर्ट मे इंडिया है. वैसे ही आप भी अपने ब्लॉग का कोई अच्छा नामे रख सकते है.

अड्रेस: यहा आपको आपमे ब्लॉग के लिंक (उरल) सेट करना है. Bलोग्श्पोत पर लखो लोगो ने पहले से ब्लॉग बनाए हुए है सो आपकी पसंद का उरल उपलब्ध ना हो ओर एरर आए तो आप लिंक मे 1345 या कोई ओर वर्ड जोड़ सकते हो.

टेंपलेट: अपने ब्लॉग के लिए कोई भी एक टेंपलेट चुने. आप यहा से फिलहाल कोई भी टेंपलेट चुन लीजिए आप उसे बाद मे चेंज भी कर सकते हो.

कंप्लीट सेट्टिंग करने के बाद क्रियेट ब्लॉग पर क्लिक करे.
क्रियेट न्यू ब्लॉग ओं ब्लॉगगेर

स्टेप 4: जैसे ही आप क्रियेट ब्लॉग पर क्लिक करोगे तो आपका ब्लॉग बन चुका होगा ओर आपके सामने इस तारह से ब्लॉग का डॅशबोर्ड ओपन हो जाएगा. अब यहा आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट पर क्लिक कर के न्यू पोस्ट लिख सकते हो.

न्यू पोस्ट अब आपका ब्लॉग कंप्लीट्ली बन गया है. आप अपने ब्लॉग का उरल ओर टेंपलेट बाद मे चेंज कर सकते हो. इसके बाद मे जानने के लिए आप हमारी ये ब्लॉगस्पोट ब्लॉग की टेंपलेट को चेंज ओर उपलोआड कैसे करे पोस्ट रेड कीजिए.

तो ये थी ब्लोग्श्पोत पर फ्री वेबसाइट ब्लॉग बनाने की जानकारी. उम्मीद करता हू आपको अच्छी लगेगी ओर आप आसानी से ब्लोग्श्पोत पर फ्री ब्लॉग बना सकोगे.

अगर फिर भी आपको कही कोई प्राब्लम आए तो कॉमेंट मे अभी बताए ओर हा आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो कॉमेंट मे अपने विचार शेर ज़रूर करे.

ब्लॉग बनाने के बाद क्या क्या करना होता है इसके लिए आप हमारी ब्लॉगस्पोट पर फ्री ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे फुल गाइड पोस्ट रेड करे.

अगर आपको ब्लोग्श्पोत के बारे मे ओर अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट की ब्लोग्श्पोत से रिलेटेड पोस्ट पढ़कर इसके बारे मे डीटेल्स से जानकारी ले सकते हो.

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel