रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव नियम जानें ये 8 बातें tatkal ticket booking rules hindi irctc


Indian railway reservation rules online tatkal booking भारतीय रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल IRCTC से लाखों टिकट बुक किए जाते हैं. इसको लेकर अक्सर यात्रियों को परेशानी भी होती है. अक्सर हमें पूछा था रेलवे टिकट बुकिंग टाइम रेलवे टिकट जानकारी 2016 रेल टिकट कैसे बुक करें तत्काल टिकट बुकिंग रेलवे टिकट आरक्षण रेलवे टिकट जानकारी 2018 रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे रेल टिकट चेक  रेलवे ने इसी के मद्देनजर कुछ नियमों में बदलाव किए हैं.

एक यूजर आईडी से एक महीने में 6 टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन अगर आधार वेरिफाइड है तो 12 टिकट बुक कर पाएंगे. हालांकि, 8 बजे से 10 बजे के बीच सिर्फ 2 टिकट बुक कर पाएंगे. आगे जानिए अन्य नियम...

क्विक बुक सर्विस सुबह 8 से 12 बजे के बीच नहीं मिलेगी. लॉगिन, पैसेंजर डिटेल और पेमेंट वेब पेजेज में कैप्चा भरना होगा.atkal ticket booking timings irctc tatkal booking tatkal booking timings irctc 2017 tatkal ticket booking 2018 software tatkal ticket availability irctc new account tatkal ticket fare new tatkal rules
अपने अकाउंट के लिए जब आप अपना पर्सनल इन्फॉर्मेंशन भरेंगे तब आपसे सुरक्षा सवाल पूछा जाएगा.

सुबह 8 से 8.30 बजे तक, सुबह 10 से 10.30 बजे तक और सुबह 11 से 11.30 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.

टिकट बुक करने का स्टैंडर्ड टाइम 25 सेकंड है. कैप्चा भरने में 5 सेकंड लगेंगे.

ओटीपी सभी पेमेंट के लिए जरूरी है चाहे आप किसी भी तरीके से पेमेंट करें.

ट्रेन के 3 घंटे से अधिक की देरी पर खुलने पर टिकट और तत्काल चार्ज का पूरा पैसा लौटाया जाएगा.

अगर ट्रेन का रूट डायवर्ट किया जाता है और पैसेंजर ट्रैवल नहीं करना चाहता तो उसे पूरा पैसा लौटाया जाएगा

0 Response to "रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव नियम जानें ये 8 बातें tatkal ticket booking rules hindi irctc"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel