जियो 4 जी लैपटॉप कहा से खरीदे बुकिंग कीमत jio laptop price Reliance kya hai kimat pre booking hindi


Jio 4g laptop price in india registration रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो 4जी वीओएलटीई सर्विस, 4जी फीचर फोन और लाइफ सीरीज के स्मार्टफोन के साथ भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर धमाका करने जा रही है. jio laptop free free jio laptop booking jio laptop booking online jio laptop price in india 5000 jio free laptop registration jio 4g laptop official website
जी हां, रिलायंस जियो अब सिम कार्ड वाला लैपटॉप लांच करने की तैयारी कर रही है. सिम कार्ड वाले लैपटॉप पेश करने के पीछे कंपनी की योजना अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ाने की है.

  • भारतीय बाजारों में सिम कार्ड वाला Jio laptop उतारने के लिए रिलायंस जियो अमेरिका की बड़ी चिप निर्माता क्वालकॉम के साथ बातचीत कर रही है. ये लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लांच किया जायेगा.
  • मालूम हो कि क्वालकॉम 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ पहले से काम कर रही है. बताते चलें कि जियो पहले ही देशभर में अपनी सिस्टर कंपनी रिलायंस रिटेल के जरिये वाई-फाई डोंगल्स, लाइफ स्मार्टफोन्स और 4जी फीचर फोन बेचती है. आगे पढ़े गूगल एडसेंस 1 क्लिक से 10$ से 30 डॉलर कमाये
  • अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने क्वालकॉम टेक्नॉलजीज के सीनियर डायरेक्टर (प्रॉडक्ट मैनेजमेंट) मिगेल यून्स के हवाले से लिखा है कि इस बारे में जियो के साथ उनकी बातचीत चल रही है. जियो हमसे डिवाइस लेकर इसे डेटा और कंटेंट के साथ बंडल कर सकता है.
  • गौरतलब है कि जियो के अलावा क्वालकॉम लैपटॉप बनानेवाली बड़ी कंपनियों के साथ काम कर रही है. इसमें एचपी, आसुस और लेनोवो जैसे नाम शामिल हैं. 
  • इसी के साथ देश में मौजूद 14 बड़े ऑपरेटर्स ने इस नयी पहल के साथ जुड़ने में रुचि दिखायी है. इन कंपनियों में वेरिजोन, एटी एंड टी और स्प्रिंट्स आदि कंपनियां सम्मिलित हैं. भारत के अलावा जर्मनी, यूके, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के ऑपरेटर्स भी इस तकनीक में रुचि रखते हैं.
  • काउंटरप्वाइंट के डेटा के मुताबिक, भारत में लगभग पचास लाख लैपटॉप हर साल बेचे जाते हैं. इनमें से अधिकतर को होम या पब्लिक वाई-फाई के जरिये कनेक्ट किया जाता है. 
  • ऐसे में जब जियो सिमकार्ड वाला लैपटॉप पेश कर देगी, तो जरा अंदाजा लगाइए कि जियो का बाजार कितना बड़ा हो जायेगा!
जियो 4 जी लैपटॉप कीमत - jio laptop price 5000 भारतीय रुपये  हालांकि, आपको बता दें कि जियो ने अभी तक सिम वाले लैपटॉप के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई हैं

0 Response to "जियो 4 जी लैपटॉप कहा से खरीदे बुकिंग कीमत jio laptop price Reliance kya hai kimat pre booking hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel