Jio को बड़ा झटका ये सेवा होगी बंद reliance jio money service ends news Mobile Wallet


Reliance Jio Mobile Wallet App Recharge, Pay Bills & Transfer का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द ही एक बड़ा झटका लगने वाला है  Jio जल्द ही एक बड़ी सर्विस को बंद करने जा रही है

 मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो अपनी वॉलेट सर्विस जियो मनी (jio money) को बंद करने जा रही है। jio money 27 फरवरी से बंद होने जा रही है। इस संबंध में यूजर्स को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरबीआई की गाइडलाइन्स की वजह से jio money को कंपनी बंद करने जा रही है

 जियो मनी (jio money) का कहना है कि आरबीआई की गाइडलान्स की वजह से सभी बैंक ट्रांसफर वॉलेट के द्वारा से 27 फरवरी के बाद से नहीं हो पाएंगे। किसी को परेशानी न हो, इसके लिए ग्राहक 26 फरवरी तक मुफ्त में एक बार बेंक ट्रांसफर की सुविधा ले सकते हैं। इसके बाद यह सेवा बंद कर दी जाएगी
  जियो पेमेंट बैंक के लिए करना पड़ सकता है और इंतजार वहीं, पेमेंट बैंक की सेवा शुरू करने की योजना बना रही रिलायंस जियो को अभी यह सर्विस शुरू करने में और समय लग सकता है। इसके पीछे आरबीआई की वह गाइडलाइन्स बताई जा रही है, जिसमें कंपनियों को नो योर कस्टमर (केवाईसी) को पूरा करने के लिए कहा गया था।

0 Response to "Jio को बड़ा झटका ये सेवा होगी बंद reliance jio money service ends news Mobile Wallet"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel