कांटेक्ट नंबर बैकअप delete call wapas kaise laye remove kiya hua number kaise nikale


google me contact kaise save kare प्रसिद्ध संचार एप ट्रूकॉलर ने सोमवार को एंड्रायड डिवाइसों के लिए 'ट्रूकॉलर बैकअप' फीचर लांच किया, जो यूजर्स को अपने कांटैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, ब्लॉक लिस्ट और सेटिंग्स को गूगल ड्राइव में बैकअप और रिस्टोर करने की सुविधा देता है

कंपनी ने एक बयान में कहा, "'ट्रकॉलर बैकअप' यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा अनुरोध किए जानेवाले फीचर्स में से एक है। जो यूजर्स को नया फोन या सिम कार्ड लेने पर सुरक्षित ढंग से उनके कांटैक्स और सेटिंग्स को गूगल ड्राइव में स्टोर रखता है।"

फिलहाल बैकअप फाइल केवल गूगल ड्राइव के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन भविष्य में अन्य बैकअप स्टोरेज तक भी इसका विस्तार किया जाएगा। यूजर्स बैकअप की फ्रिक्वेंसी को भी बदल सकते हैं, जिसमें डेली, वीकली, मंथली और ऑन डिमांड शामिल है।

इसके साथ एक और फीचर 'ट्रकॉलर कांटैक्ट्स' दिया गया है, जो यूजर्स को उन कांटैक्ट्स को सर्च करने की सुविधा देता है, जिसमें उन्होंने सेव नहीं किया है, लेकिन पहले उनके साथ संवाद हुआ हो।

आपको अपने कॉन्टेक्ट्स देखने की जरूरत कही पर भी पड़ी तो आप उसे अपने गूगल अकाउंट पर सेव कर सकते है phone number kaise save kare gmail me contact kaise dekhe gmail se number kaise nikale gmail se contact kaise delete kare contact backup kaise kare delete kiya hua number wapas kaise laye gmail se contact kaise nikale phone ka backup kaise le
  1. सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन कीजिये ।
  2. यहाँ जीमेल के आइकॉन पर सेलेक्ट कीजिये जिससे मेनू खुलेगा फिर इसमें कॉन्टेक्ट्स पर सेलेक्ट कीजिये ।
  3. या आप सीधे गूगल कांटेक्ट में जाकर भी कर सकते है.
  4. कैसे देखे कॉन्टेक्ट्स का बैकअप– यहाँ माइ कॉन्टेक्ट्स पर सेलेक्ट कीजिये,अगर आपने फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का बैकअप पहले से गूगल अकाउंट में डाला है तो आपको अपने फ़ोन के कॉन्टेक्ट्स यहाँ आसानी से देख सकते है, माय कॉन्टेक्ट्स पर सेलेक्ट कर उन्हें आप यही पर आसानी से एडिट या डिलीट कर सकते है। 
कैसे सेव करें जीमेल अकाउंट में न्यू कॉन्टेक्ट्स– अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट में कोई नए कॉन्टेक्ट्स डालने है तो आप न्यू कॉन्टेक्ट्स में सेलेक्ट कीजिये जिससे एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको नाम,एड्रेस,नंबर जैसे फोटो अपलोड करने का भी ऑप्शन मिलेगा । फ़ोन के सेव कॉन्टेक्ट्स को कैसे सेव करे गूगल अकाउंट में– अगर आपको अपने कॉन्टेक्ट्स जो की फ़ोन में सेव है उन्हें अपने गूगल अकाउंट में डालना है तो आप मोर ऑप्शन पर जाए और इम्पोर्ट कॉन्टेक्ट्स करे, जिससे आपके फोन के सारे कॉन्टेक्ट्स जीमेल अकाउंट में सेव हो जाएंगे । अगर आपने नए स्मार्टफोन में अपने पुराने कॉन्टेक्ट्स को सेव करा है तो आप अपनी जीमेल आईडी में लॉगइन करके देख सकते है

0 Response to "कांटेक्ट नंबर बैकअप delete call wapas kaise laye remove kiya hua number kaise nikale"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel