अब से कार खरीदना हुआ और भी महगा बढ़े दाम new car price list india
10 January 2018
Maruti Swift.
Renault KWID देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का एलान किया है Maruti Baleno. Maruti Swift Dzire. Tata Tiago. Maruti Vitara Brezza. Mahindra KUV100. Hyundai Creta. कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई। रिलीज में बताया गया है कि दिल्ली के शो- रूम में कारों की कीमतों में 1,700 रुपए से लेकर 17 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के हर मॉडल पर बढ़ने वाली ये कीमतें 10 जनवरी 2018 यानी आज से लागू हो गई हैं।
हालांकि अभी कंपनी ने मॉडलों के हिसाब से दामों का खुलासा नहीं किया है। मारुति ने ये कीमत कमोडिटी, डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य लागत में इजाफे के कारण बढ़ाई है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ही कार की कीमतों में इजाफा के संकेत दिए थे।
होंडा ने बढ़ाए 32,000 रुपए तक भाव
वहीं होंडा कार्स इंडिया के स्पोकपर्सन ने भी कार की कीमतों में इजाफे की खबर की पुष्टि कर दी है । कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि हाइब्रिड मॉडल को छोड़कर अन्य व्हीकल्स की कीमतें बढ़ गई हैं। अलग - अलग मॉडल की व्हीकल्स की कीमतें 6,000 से 32,000 रुपए तक बढ़ी हैं। ये नई कीमतें बीते 8 जनवरी से लागू हैं।
वर्तमान में मारुति के कुछ मॉडल्स की कीमतें
मॉडल्स कीमतें
Alto 800 2.72 लाख से 4.09 लाख रुपए तक
बलेनो 5.72 लाख से 9.47 लाख रुपए तक
Vitara Brezza 8.13 लाख से 11.13 लाख रुपए तक
Swift 5.22 लाख रुपए से 8.38 लाख रुपए तक
अन्य भी बढ़ा चुकी हैं दाम
गौरतलब है कि लगभग सभी कंपनियों ने इस साल अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, स्कोडा जैसी सभी कंपनियों ने कारों के दाम बढ़ा दिए हैं।
डिस्काउंट का भी कर चुकी है एलान
मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में इजाफा ऐसे वक्त में हुआ है जब हाल ही में कंपनी ने 2018 में भी डिस्काउंट ऑफर्स जारी रखने का एलान किया था। मारुति सुजुकी अपने कई मॉडल्स पर जनवरी 2018 में 20 हजार से 30 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इससे पहले दिसंबर 2017 में भी कंपनी की ओर से डिस्काउंट दिया जा रहा था।
2018 में किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट
इग्निस: 30 हजार
शिआज: 30 हजार
अर्टिगा: 20 हजार
वैगनआर: 30 हजार
ऑल्टो: 800 25 हजार
मारुति की सेल्स 10.3% बढ़ी
- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2017 में 1 लाख 30 हजार 66 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसी महीने की बिक्री से 10.3% ज्यादा है।
- यह सेल स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी गाड़ियों की वजह से बढ़ी है। कंपनी के मुताबिक, उसने घरेलू बाजार में 1 लाख 19 हजार 286 गाड़ियां बेचीं, जबकि 10 हजार 780 गाड़ियां एक्सपोर्ट की गईं। वहीं, दिसंबर 2016 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 1 लाख 17 हजार 908 यूनिट्स बेची थीं।
हालांकि अभी कंपनी ने मॉडलों के हिसाब से दामों का खुलासा नहीं किया है। मारुति ने ये कीमत कमोडिटी, डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य लागत में इजाफे के कारण बढ़ाई है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ही कार की कीमतों में इजाफा के संकेत दिए थे।
होंडा ने बढ़ाए 32,000 रुपए तक भाव
वहीं होंडा कार्स इंडिया के स्पोकपर्सन ने भी कार की कीमतों में इजाफे की खबर की पुष्टि कर दी है । कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि हाइब्रिड मॉडल को छोड़कर अन्य व्हीकल्स की कीमतें बढ़ गई हैं। अलग - अलग मॉडल की व्हीकल्स की कीमतें 6,000 से 32,000 रुपए तक बढ़ी हैं। ये नई कीमतें बीते 8 जनवरी से लागू हैं।
वर्तमान में मारुति के कुछ मॉडल्स की कीमतें
मॉडल्स कीमतें
Alto 800 2.72 लाख से 4.09 लाख रुपए तक
बलेनो 5.72 लाख से 9.47 लाख रुपए तक
Vitara Brezza 8.13 लाख से 11.13 लाख रुपए तक
Swift 5.22 लाख रुपए से 8.38 लाख रुपए तक
अन्य भी बढ़ा चुकी हैं दाम
गौरतलब है कि लगभग सभी कंपनियों ने इस साल अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, स्कोडा जैसी सभी कंपनियों ने कारों के दाम बढ़ा दिए हैं।
डिस्काउंट का भी कर चुकी है एलान
मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में इजाफा ऐसे वक्त में हुआ है जब हाल ही में कंपनी ने 2018 में भी डिस्काउंट ऑफर्स जारी रखने का एलान किया था। मारुति सुजुकी अपने कई मॉडल्स पर जनवरी 2018 में 20 हजार से 30 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इससे पहले दिसंबर 2017 में भी कंपनी की ओर से डिस्काउंट दिया जा रहा था।
2018 में किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट
इग्निस: 30 हजार
शिआज: 30 हजार
अर्टिगा: 20 हजार
वैगनआर: 30 हजार
ऑल्टो: 800 25 हजार
मारुति की सेल्स 10.3% बढ़ी
- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2017 में 1 लाख 30 हजार 66 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसी महीने की बिक्री से 10.3% ज्यादा है।
- यह सेल स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी गाड़ियों की वजह से बढ़ी है। कंपनी के मुताबिक, उसने घरेलू बाजार में 1 लाख 19 हजार 286 गाड़ियां बेचीं, जबकि 10 हजार 780 गाड़ियां एक्सपोर्ट की गईं। वहीं, दिसंबर 2016 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 1 लाख 17 हजार 908 यूनिट्स बेची थीं।