विराट अनुष्का का हनीमून प्लान देखे virat kohli anushka sharma wedding video honeymoon
13 December 2017
Add Comment
virat kohli anushka sharma ka video honeymoon places 11 दिसंबर को विराट अनुष्का एक दूसरे हो गए. इस जोड़े ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोचीतो रिज़ॉर्ट में शादी रचाया. marriage के बाद से ही इस रिजॉर्ट की खबरें चल रही हैं. इसके बाद अब दोनों के हनीमून को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. खबर यह है कि विराट और अनुष्का इटली में शादी के बाद साउथ अफ्रीका रवाना होंगे.
साउथ अफ्रीका में विराट अपनी अगली सीरीज की तैयारी करेंगे और वहीं नए साल का वीकेंड भी मनाएंगे. यहां से लौटने के बाद अनुष्का फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना उनके साथ होंगी.
विराट कोहली दो महीने साउथ अफ्रीका में रहेंगे जहां टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के टूर में तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. ये टेस्ट 5 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेंगे. वनडे की बात करें तो पहला मैच 1 फरवरी को और आखिरी 16 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 मैच 18, 21 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिस होटल में विराट-अनुष्का की शादी हुई है वह होटल शादियों के लिए मशहूर दुनिया के 20 सबसे महंगे होटलों में शामिल है. इस जोड़े ने सोमवार को इटली के टस्कनी के आलीशान होटल बोर्गो फिनोचीतो होटल में शादी की है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्गो क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तकरीबन 94 लाख रुपए प्रति हफ्ते की दर से फीस चार्ज करता है. इस दौरान यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा होटल बन जाता है. प्रति रात की दर से अगर आंकड़े निकालें तो होटल की एक रात का चार्ज 13 लाख पचास हजार रुपए है.
होटल की कहानी
बोर्गो असल में 800 साल पुराना एक गांव है, जिसे जॉन फिलिप ने रिस्टोर किया है और वही इसके ओनर भी हैं. बोर्गो की फ्लोरेंस एयरपोर्ट से दूरी तकरीबन 1 घंटे की है और इसमें ओवल स्विमिंग पूल, जिम, स्पा और टेनिस कोर्ट भी है. इस होटल में तकरीबन 22 बेडरूम और सुइट हैं जहां एक बार में सिर्फ 44 लोग ही ठहर सकते हैं. इसलिए विराट की शादी में ज्यादा लोगों को निमंत्रण भी नहीं दिया गया था.
बताते हैं कि इटली के होटल की खास बात यह है कि इसे सिर्फ गर्मियों में खोला जाता है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए खासतौर से इसे दिसंबर में खोला गया. यह होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का फेवरेट होटल था.
यह भी खबरें थीं कि शादी के दौरान होटल के चारों ओर कड़ा पहरा लगाया गया था और सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति मिल रही थी, जो इनविटेशन कार्ड साथ में लाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को विवाह का निमंत्रण दिया गया था.
साउथ अफ्रीका में विराट अपनी अगली सीरीज की तैयारी करेंगे और वहीं नए साल का वीकेंड भी मनाएंगे. यहां से लौटने के बाद अनुष्का फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना उनके साथ होंगी.
विराट कोहली दो महीने साउथ अफ्रीका में रहेंगे जहां टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के टूर में तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. ये टेस्ट 5 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेंगे. वनडे की बात करें तो पहला मैच 1 फरवरी को और आखिरी 16 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 मैच 18, 21 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिस होटल में विराट-अनुष्का की शादी हुई है वह होटल शादियों के लिए मशहूर दुनिया के 20 सबसे महंगे होटलों में शामिल है. इस जोड़े ने सोमवार को इटली के टस्कनी के आलीशान होटल बोर्गो फिनोचीतो होटल में शादी की है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्गो क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तकरीबन 94 लाख रुपए प्रति हफ्ते की दर से फीस चार्ज करता है. इस दौरान यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा होटल बन जाता है. प्रति रात की दर से अगर आंकड़े निकालें तो होटल की एक रात का चार्ज 13 लाख पचास हजार रुपए है.
होटल की कहानी
बोर्गो असल में 800 साल पुराना एक गांव है, जिसे जॉन फिलिप ने रिस्टोर किया है और वही इसके ओनर भी हैं. बोर्गो की फ्लोरेंस एयरपोर्ट से दूरी तकरीबन 1 घंटे की है और इसमें ओवल स्विमिंग पूल, जिम, स्पा और टेनिस कोर्ट भी है. इस होटल में तकरीबन 22 बेडरूम और सुइट हैं जहां एक बार में सिर्फ 44 लोग ही ठहर सकते हैं. इसलिए विराट की शादी में ज्यादा लोगों को निमंत्रण भी नहीं दिया गया था.
बताते हैं कि इटली के होटल की खास बात यह है कि इसे सिर्फ गर्मियों में खोला जाता है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए खासतौर से इसे दिसंबर में खोला गया. यह होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का फेवरेट होटल था.
यह भी खबरें थीं कि शादी के दौरान होटल के चारों ओर कड़ा पहरा लगाया गया था और सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति मिल रही थी, जो इनविटेशन कार्ड साथ में लाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को विवाह का निमंत्रण दिया गया था.
0 Response to "विराट अनुष्का का हनीमून प्लान देखे virat kohli anushka sharma wedding video honeymoon"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅