कार या बस में वोमिटिंग bus me ulti rokne ke upay


How to stop vomiting while travelling in bus in hindi यात्रा के दौरान उल्टी के लिए दवा बहुत सारे लोगों को उल्टी या मितली की शिकायत रहती है। जिससे सफ़र का सारा मज़ा खराब हो जाता है। कई बार आपके साथ गए, रिश्तेदार या मित्र भी इससे खीझना शुरु हो जाते हैं जिसके कारण सफ़र का मूड़ ही ऑफ हो जाता है ji ghabrana in hindi ji ghabrana treatment safar ke liye recipe ji ghabrana ka ilaj jee ghabrana home remedies safar ke liye sabji
अगर किसी व्यक्ति को सफ़र के दौरान उल्टी की शिकायत रहती है, तो यहां वह कुछ उपायों को पढ़कर अपनी इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पाकर सफ़र का लुत्फ़ उठा सकता है

उल्टी बंद करने के उपाय……. motion sickness ka ilaj ji ghabrana 

1 – सफ़र पर जाने से पहले, घर से भुनी लौंग को पीस कर डब्बे में बंद कर ले जाएं। यदि उल्टी का मन हो तो सिर्फ एक चुटकी मात्रा में काले नमक के साथ खा लें।
2 – कई लोगों को यात्रा के दौरान सिर घूमने की परेशानी रहती है जिससे मन उल्टी जैसा बन जाता है। ऐसे में नींबू को काले नमक के साथ चबा लें। इससे उल्टी का मन नहीं होगा।
3 – तुलसी के पत्तों को साथ रखने से उल्टी थम जाती है।
4 – आप एक बॉटल में पुदीने का रस साथ लेकर जा सकते हैं और उल्टी का मन होने पर काले नमक के साथ, थोड़ा-थोड़ा पी सकते हैं।
5 – सफ़र के दौरान कई लोग डॉक्टर से उल्टी बंद करने की दवा भी साथ लेकर जाते हैं। इसे वह सफ़र के बीच में खा लेते हैं।
6 – कई लोग सफ़र से पहले एक चम्मच प्याज के रस में अदरक का रस मिलकर पी लेते हैं। जिससे बाद में उल्टी नहीं होती है। यदि लंबा सफ़र है तो आप इसे साथ लेकर भी जा सकते हैं।
7 – सफ़र के दौरान मन मिचलाने लगे तो अदरक की चाय पी लें। आप अदरक को साथ लेकर ही जाएं। इससे बीच-बीच में थोड़ा खा भी सकते हैं।
8 – सफ़र पर जाने से पहले आप आधा चम्मच जीरा पाउडर को गुनगुने पानी में मिला कर पी लें। या लंबे सफ़र पर साथ लेकर ही जाएं। what to eat to avoid vomiting while travelling home remedies to avoid vomiting while travelling reason for vomiting during travelling how to stop vomiting sensation simple tips to avoid vomiting in ac bus how to avoid vomiting in car avomine tablet for vomiting how to avoid motion sickness on a bus 
ये है उल्टी बंद करने के उपाय – तो पढ़ा आपने सफ़र के दौरान आप कैसे उल्टी को बंद कर सकते हैं। इससे न आपका मूड खराब होगा और सफ़र का आनंद भी बना रहेगा

1 Response to


  1. Kidney Required A+, B+, O+, blood group between the age of 17-65. Dr.Naveen Kartik whatsapp/call :+919205402152 We give you all the best Email:masshospitalindia@gmail.com

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel