रोने के नुकसान नहीं 11 फायदे है rone ke fayde Benefits Of Crying hindi nuksan


rone ke fayde Benefits Of Crying tears आपने लोगों को रोज सुबह ठहाका लगाते हुए देखा होगा। कहा जाता है कि ठहाका लगाने से सेहत अच्छी रहती है। वहीं रोने को बीमारी का कारण माना जाता है जबकि कई शोध में से साबित हो चुका है रोना मानसिक सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

 रोने से आपकी सेहत को होता है इतना फायदा, जानकर चौक जायेंगे आप शोध के मुताबिक रोने से भावनात्मक संतुलन बरकरार रहता है जैसे खुशी के वक्त हंसी आती है, वैसे ही मुश्किल वक्त में रोना भी स्वाभाविक क्रिया है।

रोने से तनाव अपने आप छूमंतर हो जाता है। साथ ही तनाव के कारण हमारे शरीर में जमा टॉक्सिन रोने के बाद अपने आप धुल जाते हैं।

रोने से हमारी आंखों की सफाई होती है। आंखों में लंबे वक्त से जमी धूल और कीचड़ अपने आप धुल जाती है। इससे आंखों की नमी बरकरार रहती है।

आंसुओं में लाइजोजाइम एंजाइम होता है, जो आंखों के 90 से 95 प्रतिशत कीटाणुओं को नष्ट कर देता है।

रोने के बाद फील गुड हार्मोंस के स्राव से मूड अच्छा हो जाता है।

रोने का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे हमारे अंदर बुरे वक्त का सामना करने की हिम्मत आती है। इसलिए, टेंशन या परेशानी में गुमसुम रहने से अच्छा है, थोड़ा रो लिया जाए।

0 Response to "रोने के नुकसान नहीं 11 फायदे है rone ke fayde Benefits Of Crying hindi nuksan"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel