1 लाख रु बने 5.40 लाख सिर्फ 7 महीने में best return on investment meaning Mutual Fund hindi


Mutual Fund Returns Calculator india सभी लोग इसी उम्‍मीद से निवेश करते हैं कि उनको बेहतर रिटर्न मिले, लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं हो पाता है। ऐसा इसलिए कि वो निवेश के पारंपरिक विकल्पों एफडी, पीपीएफ में निवेश करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने साल 2017 में इन कंपनियों के आईपीओ में पैसे निवेश किए थे उनको उम्मीद से ज्यादा रिटर्न मिला है। यहां लोगों का पैसा 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है। यानी यहां लगाए 1 लाख रुपए साल भर में बढ़कर 5 लाख रुपए से ज्यादा हो गए।

  मिरा इंडस्ट्रीज रिटर्न- 538.89% कंपनियां समय-समय पर फंड जुटाने के लिए आईपीओ ले आती हैं। टेक्सटाइल मशीनरी, टेक्सटाइल मशीन की मैन्युफैक्चरर, सप्लायर और एक्पोर्टर कंपनी मिरा इंडस्ट्रीज का स्टॉक 15 मई 2017 को मार्केट में लिस्ट हुआ था। आईपीओ का इश्यू प्राइस 36 रुपए था। साल के आखिरी कारोबारी दिन 29 दिसंबर को स्टॉक 230 रुपए पर बंद हुआ। इश्यू प्राइस से स्टॉक ने 538.89 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी यहां लगाए गए 1 लाख रुपए 7 महीने में बढ़कर करीब 5.40 लाख रुपए हो गए।

  एपेक्स फ्रोजन फूड्स रिटर्न- 380% श्रिंप एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी एक्पेक्स फ्रोजन फूड्स के आईपीओ ने अच्छा रिटर्न दिया है। इश्यू प्राइस से इस आईपीओ में 380 फीसदी का रिटर्न मिला। कंपनी का इश्यू प्राइस 175 रुपए था। 4 सितंबर को बीएसई पर स्टॉक इश्यू प्राइस 175 रुपए के मुकाबले 199.90 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं 29 दिसंबर को स्टॉक 838.85 रुपए पर बंद हुआ। यानी यहां लगाए गए 1 लाख रुपए 4 महीने में 3.80 रुपए बन गए।

  एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट) रिटर्न- 295% इस साल मार्च में आरके दमानी की कंपनी ने डी-मार्ट का आईपीओ आया था। शेयर के लिए ऑफर प्राइस 299 रुपए था। लेकिन, लिस्टिंग वाले दिन शेयर 102 फीसदी बढ़कर 604.40 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 29 दिसंबर को स्टॉक 1180 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस दौरान इस आईपीओ में 295 फीसदी तक का रिटर्न मिला। यानी यहां लगाए गए 1 लाख रुपए बढ़कर 2.95 लाख रुपए हो गए।

  शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स रिटर्न- 286% होम इम्प्रूवमेंट और बिल्डिंग प्रोडक्ट सेग्मेंट की कंपनी शंकरा बिल्डिंग के आईपीओ का इश्यू प्राइस 460 रुपए था। इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टॉक 18.47 फीसदी बढ़कर 545 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 29 दिसंबर को स्टॉक 1778.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इस दौरान स्टॉक में 286.53 फीसदी का रिटर्न मिला। यहां स्टॉक में लगाए गए 1 लाख रुपए बढ़कर 2.86 लाख रुपए हो गए हैं।

  ट्राइडेंट टेक्सोफैब रिटर्न- 228% कुशन, कर्टेंस, शॉवर कर्टेन, क्विल्ट सेट, बेड शीट की सप्लायर कंपनी ट्राइडेंट टेक्सोफैब लिमिटेड का आईपीओ आया था। आईपीओ का इश्यू प्राइस 30 रुपए था। वहीं 29 दिसंबर को स्टॉक 98.50 रुपए पर बंद हुआ। यानी 2 महीने में स्टॉक में 228 फीसदी का रिटर्न मिला। यानी निवेशकों के 1 लाख रुपए बढ़कर 2.28 लाख रुपए हो गए।

0 Response to "1 लाख रु बने 5.40 लाख सिर्फ 7 महीने में best return on investment meaning Mutual Fund hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel