Car on road price 2023 new Features


car Prices 2021 ford ecosport 1.5 tdci diesel titanium on road price 9 लाख 30 हज़ार रूपए है ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल्‍स (एसयूवी) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए मार्केट में कई ऑप्‍शन कस्‍टमर्स को दि‍ए जा रहे हैं। यही वजह है कि‍ फोर्ड इंडि‍या ने अपनी पॉपुलर ईकोस्‍पोर्ट का फेसलि‍फ्ट भारत में लॉन्‍च कर दि‍या।

ईकोस्‍पोर्ट देश की पहली कॉम्‍पैक्‍ट सब 4 मीटर एसयूवी है और इसी कार ने 2013 में भारत में इस सेगमेंट को शुरू कि‍या था फोर्ड ने नई ईकोस्‍पोर्ट के इंटीरि‍यर, एक्‍सटीरि‍यर और टेक्‍नि‍कल बदलाव और अपडेट कि‍ए हैं।

 साथ ही नई ईकोस्‍पोर्ट में बि‍ल्‍कुल नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने भी अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्‍सॉन को लॉन्‍च कि‍या था। ऐसे में अब कार बायर्स के पास इस सेगमेंट में कई कारें हो चुकी हैं। 

यहां आपको इस सेगमेंट की तीन कारों - 2021 ईकोस्‍पोर्ट, मारुति‍ सुजुकी वि‍टारा ब्रीजा और टाटा नेक्‍सॉन के टेक्‍नि‍कल स्‍पेसि‍फि‍केशन से लेकर फीचर्स तक का कम्‍पैरि‍जन दि‍खा रहे हैं।

इन कारों का डायमेंशन...

इसमें कोई शक नहीं है कि‍ वि‍टारा ब्रीजा ज्‍यादा बड़ी दि‍खती है लेकि‍न नए बड़े ग्रि‍ल और नए डि‍जाइन वाले हैडलैम्‍प और बड़े फॉग लैम्‍प की वजह से फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट को अलग पहचान दी गई है। समान साइज होने के बावजूद नई ईकोस्‍पोर्ट का लुक ज्‍यादा बड़ा दि‍खता है। वैसे भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में यह देखा जाता है कि कंपनी ने अपने मॉडल की स्‍पेस को इतना और कि‍स तरह से यूज कि‍या है।

डायमेंशन Ford EcoSport Tata Nexon Vitara Brezza
लंबाई 3999mm 3994mm 3995mm
चौड़ाई 1765mm 1811mm 1790mm
ऊंचाई 1708mm 1607mm 1640mm
व्‍हीलबेस 2520mm 2498mm 2500mm
ग्राउंड क्‍लीसेंस 200mm 209mm 198mm
बुक स्‍पेस 346 litres 350 litres 328 litres

इंजन और परफॉर्मेंस

वि‍टारा ब्रीजा में केवल एक ही 1.3 लीटर DDiS  डीजल इंजन का ऑप्‍शन है। वहीं, फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट और टाटा Nexon दोनों पेट्रोल और डीजल वेरि‍एंट के साथ उपलब्‍ध है। ईकोस्‍पोर्ट में 1.5 लीटर का इंजन दि‍या गया है और इसे ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन का भी ऑप्‍शन है। यहां हम यह भी बता दें कि‍ Nexon में ही मल्‍टी ड्राइव मोड -  ईको, सि‍टी, स्‍पोर्ट हैं।

स्पेसि‍फि‍केश Ford EcoSport Tata Nexon
इंजन 1.5 लीटर (3 सि‍लेंडर) 1.2 लीटर, 3 सि‍लेंडर
पावर 120 PS 110 PS
टॉर्क 150 NM 170 NM
ट्रांसमि‍शन 5 स्‍पीड (MT)/ 6 स्‍पीड (AT) 6 स्‍पीड MT

डीजल इंजन के बारे में...

स्पेसि‍फि‍केशन Ford EcoSport Tata Nexon Vitara Brezza
इंजन 1.5 लीटर, 4 सि‍लेंडर 1.5 लीटर, 4 सि‍लेंडर 1.3 लीटर, 4 सि‍लेंडर
पावर 99 PS 110 PS 90 PS
टॉर्क 205 NM 260 NM 200 NM
ट्रांसमि‍शन 5 स्‍पीड MT 6 स्‍पीड MT 5 स्‍पीड MT

कि‍तनी कि‍फायती हैं ये तीनों कारें
हर कंपनी अपनी सभी कारों के लि‍ए ARAI सर्टि‍फाइड फ्यूल इकोनॉमी के आंकड़ें जारी करती हैं। हम यहां देखते हैं इन तीनों कारों में कौन ज्‍यादा कि‍फायती है। वैसे भी भारत में कार खरीदते समय इस बात को काफी अहमि‍यत दी जाती है। हमने पहले भी बताया है कि‍ मारुति‍ की वि‍टारा ब्रीजा का पेट्रोल वर्जन नहीं है।

फ्यूल एफि‍शि‍यंसी

कार पेट्रोल (एमटी) पेट्रोल (एटी) डीजल (एमटी) डीजल (एटी)
Ford EcoSport 17 Kmpl 14.8  Kmpl 23  Kmpl नहीं है
Tata Nexon 17 Kmpl नहीं है 21.5 Kmpl नहीं है
Vitara Brezza नहीं है नहीं है 24.3  Kmpl नहीं है

कि‍तनों में कि‍तना अंतर

Nexon के लि‍ए ऐलान की गई कीमतों ने दूसरी कारों की परेशानी बढ़ा दी है। टाटा की इस कार के लि‍ए 5.85 लाख रुपए से 9.44 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) की कीमत रखी गई है। यह इस सेगमेंट में सबसे कम है।

कार कीमत (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)
Ford EcoSport 7.31 लाख से 10.99 लाख रुपए
Tata Nexon 5.85 लाख से 9.44 लाख रुपए
Vitara Brezza 7.24 लाख से 9.91 लाख रुपए

Web Title: 2017 Ecosport Vs Nexon Vs Vitara Brezza, kompaikt SUV ki jnga mein kaun hai aage

0 Response to "Car on road price 2023 new Features "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel