गर्भवती महिला के लिए आहार चार्ट diet chart during pregnancy month by month in hindi


Garbhavastha me kya nahi khana chahiye आप प्रेगनेंट हैं और लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव के बारे में सोच रही हैं गर्भवती महिला का भोजन गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन गर्भावस्था मे जरूरी देखभाल गर्भवती महिला के लिए संतुलित भोजन गर्भावस्था में केला खाना गर्भवती महिला के लिए फल गर्भवती महिला को क्या खाना चाहिए गर्भवती महिला को क्या नहीं खाना चाहिए तो कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूरी बरतें. ये कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो रुटीन की मेकअप किट में तो ठीक हैं लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले बच्चे के लिए अस्वास्थ्यकर हो सकते हैं. जानें, क्या है वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स.

*प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी तरह की तेज गंध से परहेज ही बेहतर है. रोजाना तेज खुशबू वाले डियो, इत्र या परफ्यूम के इस्तेमाल से भ्रूण को काफी नुकसान हो सकता है. अंडरआर्म्स में डियो या परफ्यूम डालने से मस्तिष्क के विकास पर असर होता है. इसकी बजाए पानी में नींबू या चंदन का तेल डालकर नहाने से भी पसीने की गंध से राहत मिल सकती है.

*35 पार अक्सर महिलाएं एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करने लगती हैं. आम दिनों के अलावा प्रेगनेंसी में इसका भूलकर भी उपयोग न करें. इनमें रेटिनोइडस नामक तत्व होता है. इससे होने वाले शिशु का विकास बाधित होता है.

*त्वचा को गोरा बनाने वाली क्रीम या ट्रीटमेंट से इस दौरान दूर रहना चाहिए. इनमें हाइड्रोकुनाइन नामक तत्व होता है, जो गर्भवती को एग्जीमा दे सकता है. इसका इलाज भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है. वाइटनिंग के लिए घरेलू नुस्खे अपनाएं.

*हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग प्रेगनेंसी के दौरान न करें. इनमें कई हानिकारक तत्व होते हैं, जो न सिर्फ गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को, बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी नुकसान करते हैं. ये हार्मोनल बदलाव का पीरियड होता है, जिसमें त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, इससे माइल्ड रिमूवल क्रीम भी नुकसान कर सकती है.

0 Response to "गर्भवती महिला के लिए आहार चार्ट diet chart during pregnancy month by month in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel