भाजपा उम्मीदवारों की सूची 2017 up bjp candidate list news
5 November 2017
Add Comment
bjp releases list of councilor candidates municipal corporation election 2017 बीजेपी ने गाजियाबाद नगर निगम में पार्षदों के चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उम्मीदवारों की सूची जारी की.
पार्टी ने वैशाली-1 सीट से शिवानी सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं, वैशाली-2 से वर्तमान पार्षद नीरज भारद्वाज पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है. पार्टी ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन से सुनीता रेड्डी और वसुंधरा-3 से स्वीटी रैना को उम्मीदवार बनाया है. 26 नवंबर को गाजियाबाद में स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद की नगर निगम पर कब्जे के लिए पूरी ताकत लगा रखी. कुछ दिन पहले गाजियाबाद की जिलाधिकारी कहा कि गाजियाबाद में कुल 9 निकाय चुनाव होने हैं. जिनमें एक नगर निगम और चार नगर परिषद इसके अलावा चार नगर पंचायत के लिए 26 नवंबर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची प्रशासन का कहना है कि निगम चुनाव में कुल 12880 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. जबकि 250 कर्मियों की अतिरिक्त मांग अन्य जनपदों से भी की गई है. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में कुल 13 लाख 56843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि मोदी नगर नगर पालिका के लिए 110783 जबकि खोड़ा नगरपालिका के लिए 155681 इसके अलावा लोनी नगर पंचायत में कुल 408252 और निवाड़ी में 7507 पतला में 7755 फरीद नगर में 9561 जबकि डासना में 29355 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
पार्टी ने वैशाली-1 सीट से शिवानी सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं, वैशाली-2 से वर्तमान पार्षद नीरज भारद्वाज पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है. पार्टी ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन से सुनीता रेड्डी और वसुंधरा-3 से स्वीटी रैना को उम्मीदवार बनाया है. 26 नवंबर को गाजियाबाद में स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद की नगर निगम पर कब्जे के लिए पूरी ताकत लगा रखी. कुछ दिन पहले गाजियाबाद की जिलाधिकारी कहा कि गाजियाबाद में कुल 9 निकाय चुनाव होने हैं. जिनमें एक नगर निगम और चार नगर परिषद इसके अलावा चार नगर पंचायत के लिए 26 नवंबर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची प्रशासन का कहना है कि निगम चुनाव में कुल 12880 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. जबकि 250 कर्मियों की अतिरिक्त मांग अन्य जनपदों से भी की गई है. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में कुल 13 लाख 56843 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि मोदी नगर नगर पालिका के लिए 110783 जबकि खोड़ा नगरपालिका के लिए 155681 इसके अलावा लोनी नगर पंचायत में कुल 408252 और निवाड़ी में 7507 पतला में 7755 फरीद नगर में 9561 जबकि डासना में 29355 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
0 Response to "भाजपा उम्मीदवारों की सूची 2017 up bjp candidate list news"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅