गूगल प्ले-स्टोर NEW अपडेट डाउनलोड से पहले चलाकर देखें ऐप apps-before-installing-them Google NEWS


Google play STORE adds-try-now-let-you-try-apps-before-installing-them Google अपने प्ले-स्टोर में एक नए फीचर try now को जोड़ रहा है जिसके तहत यूजर एंड्रॉयड ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले उसे चलाकर देख सकेंगे।

कंपनी ने इस फीचर को इंस्टेंट ऐप के तहत रिलीज किया है जो मई में डेवलपर्स के लिए लॉन्च हुआ था। इस फीचर के तहत गूगल ने प्ले-स्टोर Apps to Try Now सेक्शन जोड़ा है जिसमें दिख रहे ऐप को डाउनलोड करने से पहले ट्राई किया जा सकता है, हालांकि इसमें कुछ चुनिंदा ऐप ही आपको मिलेंगे।

 इंस्टेंट ऐप की लिस्ट में फिलहाल NYTimes(Crossword), RedBull, BuzzFeed और Onefootball Live Soccer Scores जैसे ऐप हैं जिन्हें डाउनलोड से पहले ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ने प्ले-स्टोर पर एडिटर च्वाइस फीचर रिलीज किया है जो फिलहाल 17 देशों में लाइव है।

इस सेक्शन में हाई-क्वालिटी ऐप और गेम दिखते हैं जिसे एडिटर्स बेस्ट बताते हैं।

0 Response to "गूगल प्ले-स्टोर NEW अपडेट डाउनलोड से पहले चलाकर देखें ऐप apps-before-installing-them Google NEWS"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel