दिवाली पूजन करते समय ध्यान रहे 8 बाते Diwali Poojan vidhi tips niyam hindi diwali puja mantra


Diwali Poojan diwali puja vidhi in hindi 2017: हिंदू धर्म में बहुत ही खास मानी जाती है दिवाली puja श्रद्धा और विधि-विधान से देवी लक्ष्मी की पूजा करने पर इसका शुभ फल पूरे साल मिलता है देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी माना जाता है।

इसलिए लक्ष्मी पूजा और पूजा कक्ष से संबंधी इन बातों पर जरूर ध्यान दें Tips For Diwali Poojan

 1. पूजा कक्ष की दीवारों का रंग पीला, हल्का नीला या हरा होना शुभ होता है। ऐसा न होने पर इन रंगों का कपड़ा बिछा कर भी पूजा की जा सकती है।

 2. देवी लक्ष्मी के लिए पूजा कक्ष घर के किचन या बेडरूम में बिल्कुल न बनाएं। इन जगहों पर दिवाली की पूजा करना अच्छा नहीं माना जाता।

 3. दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए घर के ईशान कोण यानी पूर्व-उत्तर दिशा को चुनें। इस दिशा में लक्ष्मी पूजा करना बेहद शुभ होता है।

 4. ध्यान रखें जिस कमरे में दिवाली की पूजा हो, वहां किसी युद्ध या पशु-पक्षी की तस्वीर ना लगी हो। ऐसा होना वास्तु अनुसार अच्छा नहीं माना जाता।

 5. दिवाली के पूजन में हवन कुंड या दीपक की स्थापना आग्नेय कोण यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में करनी चाहिए। यह दिशा अग्नि स्थापना के लिए शुभ होती है।

 6. घर के जिस कमरे में दिवाली की पूजा की जाने हो, वहां पर किसी भी तरह का कचरा या कूड़ेदान नहीं होना चाहिए। ऐसा होना अच्छा नहीं माना जाता है।

 7. दिवाली पूजा के लिए देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करने से पहले उस जगह को अच्छी तरह साफ़ कर, वहां लाल कुमकुम से स्वस्तिक बना दें।

 8. दिवाली पूजा के लिए ऐसी व्यवस्था करें कि पूजा करते समय परिवार के लोगों का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो। इस तरह पूजा करने पर फल जरूर मिलता है।

0 Response to "दिवाली पूजन करते समय ध्यान रहे 8 बाते Diwali Poojan vidhi tips niyam hindi diwali puja mantra"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel