ट्रेन का लोकेशन ट्रैक सैटेलाइट के इस्तेमाल देखे | Live Train Running Status apps Indian Railways
8 April 2021
Add Comment
Indian Railways trains रेलवे की टिकट आसानी से बुक करे सकेंगे. IRCTC कुछ ही दिनों में अपनी एक नई वेबसाइट और ऐंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है. इस ऐप से आप तेजी और आसानी से टिकट बुकिंग कर पाएंगे.
नए ऐप में होगी ये सुविधाएं:
खबरों के मुताबिक, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से रियल टाइम पर कोई भी ट्रेन का लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा.train status between stations train running information live status train number train pnr status live train running status in one click train coach position train enquiry seat availability train between station मौजूदा समय में लोकल स्टेशन अधिकारी ही ट्रेन के आने-जाने का समय बताते हैं. इसके अलावा तत्काल जैसी सेवाओं के दुरुपयोग को भी कम करने की कोशिश की जाएगी
नए ऐप में होगी ये सुविधाएं:
- नई वेबसाइट में आसानी से लॉग-इन और नेविगेशन की सुविधा भी होगी.
- टिकट बुकिंग के समय 'टाइम आउट' होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- पैसेंजर्स को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होने की तारीख बताई जाएगी, ताकि वे आसानी से अपनी यात्रा प्लान करें.
- यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने रियल टाइम का समय बताने के लिए एसएमएस अलर्ट भी भेजे जाएंगे.
- यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे.
खबरों के मुताबिक, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से रियल टाइम पर कोई भी ट्रेन का लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा.train status between stations train running information live status train number train pnr status live train running status in one click train coach position train enquiry seat availability train between station मौजूदा समय में लोकल स्टेशन अधिकारी ही ट्रेन के आने-जाने का समय बताते हैं. इसके अलावा तत्काल जैसी सेवाओं के दुरुपयोग को भी कम करने की कोशिश की जाएगी
0 Response to "ट्रेन का लोकेशन ट्रैक सैटेलाइट के इस्तेमाल देखे | Live Train Running Status apps Indian Railways"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅