रॉयल इनफील्ड की यह दमदार बुलेट जल्द होगी लॉन्च Royal enfield new model 2017 hindi jankari
26 September 2017
Add Comment
Royal enfield new model 2017 - वाली रॉयल इनफील्ड 750CC इंटरसेप्टर 2017 EICMA मोटरसाइकिल एग्जिबिशन में लॉन्च की हो सकती है. यह बात अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कही गई है.
इससे पहले, नई रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर को कई बार देखा गया है. पिछले महीने तमिलनाडु में प्री-लॉन्च टेस्ट के दौरान इस बुलेट को देखा गया. इंटरनेट पर लीक हुई इमेज के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड की नई बुलेट मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT मॉडल से काफी मिलती-जुलती है. कॉन्टिनेंटल GT मॉडल 525 CC इंजन के साथ आ रही है.
बाइक के दोनों इंड पर डिस्क ब्रेक
खबरों के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर में ऑयल कूलिंग के साथ 750CC के पैरलल ट्विन इंजन हैं. यह इंजन 50bhp का पावर और 60 Nm का पीक टार्क दे सकता है. इस बाइक में ऑप्टिमल रीफाइनमेंट के लिए एक 270 डिग्री क्रैंकशॉफ्ट लगा है. बाइक के फ्रंट में 120 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच का रिम लगा हुआ है. वहीं, रियर में 160 सेक्शन टायर है. रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होने की बात कही जा रही है. इसमें स्पोर्टी हैंडलबार और सिंगल सीट है.
इससे पहले, नई रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर को कई बार देखा गया है. पिछले महीने तमिलनाडु में प्री-लॉन्च टेस्ट के दौरान इस बुलेट को देखा गया. इंटरनेट पर लीक हुई इमेज के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड की नई बुलेट मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT मॉडल से काफी मिलती-जुलती है. कॉन्टिनेंटल GT मॉडल 525 CC इंजन के साथ आ रही है.
बाइक के दोनों इंड पर डिस्क ब्रेक
खबरों के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर में ऑयल कूलिंग के साथ 750CC के पैरलल ट्विन इंजन हैं. यह इंजन 50bhp का पावर और 60 Nm का पीक टार्क दे सकता है. इस बाइक में ऑप्टिमल रीफाइनमेंट के लिए एक 270 डिग्री क्रैंकशॉफ्ट लगा है. बाइक के फ्रंट में 120 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच का रिम लगा हुआ है. वहीं, रियर में 160 सेक्शन टायर है. रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होने की बात कही जा रही है. इसमें स्पोर्टी हैंडलबार और सिंगल सीट है.
0 Response to "रॉयल इनफील्ड की यह दमदार बुलेट जल्द होगी लॉन्च Royal enfield new model 2017 hindi jankari"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅