iPhone X के फीचर्स आईफोन्स की कीमत price india hindi


एप्पल अपने 3 नये आईफोन्स, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च कर दिया है. ये तीनों आईफोन्स 64GB और 256GB के वेरिएंट में उपलब्ध पेश किया गया है. हम आपको बता रहे हैं किस आईफोन की कितनी है कीमत.

iPhone X price india hindi news rate Specs Availability features

भारत में iPhone 8 (64GB) वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपए और iPhone 8 (256GB) वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपए है.

iPhone 8 Plus (64GB) वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपए और iPhone 8 Plus (256GB) वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपए है.

iPhone X (64GB) वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपए और iPhone X (256GB) वेरिएंट की कीमत 1,02,00 रुपए है.

iPhone X के फीचर्स
इस बार एप्पल ने अपनी न्यूमेरिक सीरीज 4,5,6,7 और 8 के साथ आगे बढ़ते हुए नया X वर्जन बाजार भी लॉन्च किया है. यह कई मायनों में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस से अलग है. iPhone X का स्क्रीन साइज 5.8 इंच है, जो पहले लॉन्च हुए किसी भी आईफोन से काफी बड़ा है.
इसे iPhone X नहीं बल्कि आईफोन टेन नाम से जाना जाएगा. यह फोन बाजार में दो वेरिएंट सिल्वर और ग्रे कलर में मिलेगा. आईफ़ोन के इस नए अवतार में होम बटन को पूरी तरह से हटा दिया गया, जिसमें Siri के लिए साइड बटन का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसके साथ ही फेस आईडी रेटिना डिस्प्ले के साथ इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस आईफोन में रियर और फ्रंट दोनों के लिए Portrait mode दिया गया है. इसमें Augmented Reality एप्स भी एक्सेस किया जा सकता है.

0 Response to "iPhone X के फीचर्स आईफोन्स की कीमत price india hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel