व्हाट्सएप्प के सेंड मैसेज डिलीट कैसे करे delete sent message on whatsapp Recall


whatsapp message delete kaise kare - व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हुए, कई बार मैसेज गलत लोगों को पहुंच जाता है. WhatsApp पर ढेरों ग्रुप में जुड़ें होने की वजह इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि गलती से भी ऑफिशियल ग्रुप में कोई गलत मैसेज न पहुंच जाए. whatsapp ke delete msg kaise wapas aate h whatsapp ke delete message kaise dekhe whatsapp me hindi me kaise likhe kisi ka whatsapp kaise hack kare whatsapp ka backup kaise le whatsapp ki hindi whatsapp ki jankari hindi me galti se kisi ke pass whatsapp msg jane par delete kaise kre
अगर कोई मैसेज गलती से पहुंच भी जाता है तो 'wrong group' का मैसेज भेजकर माफ़ी मांग ली जाती है, लेकिन अब शायद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

व्हाट्सऐप इस समस्या का हल निकालने के लिए जल्द ही अपने ऐप में रिकॉल का फीचर जोड़ने वाला है. रिकॉल फीचर आने के बाद भेजे गए मैसेज को 'Unsend' किया जा सकेगा. इसमें भेजे गए किसी भी मैसेज, Gif, फोटोज़ या स्टेटस रिप्लाई को 05 मिनट के अंदर अनसेंड किया जा सकेगा.

हालांकि, मैसेज भेजने के पांच मिनट के बाद मैसेज अगर रिसीवर पढ़ लेता है, तो यह फीचर उसे अनसेंड नहीं कर पाएगा, लेकिन 05 मिनट की विंडो के साथ यह नया फीचर यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. व्हट्सऐप अपना यह नया फीचर एंड्रॉएड और iOS यूज़र्स के लिए जल्द ही लेकर आएगा.

इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप मैसेज एडिट करने का फीचर भी लेकर आ सकता है. जिसमें आप कुछ देर पहले भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे

0 Response to "व्हाट्सएप्प के सेंड मैसेज डिलीट कैसे करे delete sent message on whatsapp Recall "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel