जिओ फोन डिलिवरी 16 दिन में होगी पूरी डिटेल्स jio phone delivered rural hindi


रिलायंस Jio के फीचर फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। कंपनी सोर्सेज के मुताबिक रविवार से 60 लाख जियोफोन की डिलिवरी शुरू होगी और इसे 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी के चैनल पार्टनर के एक अधिकारी ने नाम न लेने के शर्त पर बताया कि चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गांवों और शहरों के डिजिटल विभाजन तोड़ने की बात कही थी।

इसी के तहत रविवार से शुरू होने वाली फोन की डिलिवरी पहले ग्रामीण और स्‍मॉल टाउन इलाकों में होगी । हालांकि कंपनी की ओर से ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया । सोर्स के मुताबिक 60 लाख फोन की बुकिंग 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा । हालांकि उन्‍होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि दोबारा फोन की बुकिंग कब से शुरू होगी।

नए फोन की डिलिवरी रूरल एरिया में

मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों को जियो के 1500 रुपए वाले 4G फीचर फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी नए फोन की डिलिवरी रूरल एरिया में पहले करेगी। दिल्‍ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों का नंबर बाद में आएगा। सूत्रों से moneybhaskar को मिली जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते के आखिरी में यह फोन कस्‍टमर्स को डिलिवर होना शुरू हो जाएगा। अब तक करीब 60 लाख लोग जियो फोन की बुकिंग करा चुके हैं। कंपनी शुरुआत में सिलेक्‍टेड तरीके से फोन की डिलिवरी करेगी, बाद में बड़े पैमाने पर डिलीवरी शुरू होगी।

कंपनी की स्‍ट्रैटजी पहले गांवों में फोन पहुंचाने की
- सूत्रों ने बताया कि कंपनी अपने फोन की डिलिवरी पहले गांवों में करेगी।
- गांवों के बाद सेमी अर्बन एरिया का नंबर आएगा, वहीं दिल्‍ली, मुंबई और चेन्‍न्‍ई जैसे बड़े शहरों का नंबर सबसे बाद में आएगा।
- कंपनी ने इसके लिए सारी तैयारी पूर कर ली है और जल्‍द ही ग्राहकों को फोन मिलने लगेगा।

कंपनी का टारगेट रूरल इलाके
- टेलिकॉम एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, जियो के पास मेट्रो शहरों में पहले ही ग्राहकों का बड़ा बेस तैयार हो चुका है।
- कंपनी का टारगेट रूरल एरिया के ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने का है।
- इसी को ध्‍यान में रखकर ही 1500 रुपए का फोन लॉन्‍च भी किया गया था।
- ऐसे में अगर वह फोन की डिलिवरी पहले रूरल इलाकों में करती है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।


नए ग्राहक बनाने में मिलेगी मदद
- कंपनी का इरादा नए ग्राहकों को जोड़ने का है। इसमें 15 सौ रुपए वाला फोन अहम भूमिका अदा कर सकता है।
- 1500 रुपए वाले इस फोन के लिए अब तक 50 लाख लोग अपना नाम रजिस्‍टर करा चुके हैं।
- कंपनी का दावा है कि इस समय उनके पास कुल 12.8 करोड़ कस्‍टमर हैं।
- कंपनी नए ग्राहक जोड़ने के लिए आईफोन के साथ भी ऑफर लेकर आ रही है, इसमें 10 हजार रुपए का कैशबैक भी शमिल है

0 Response to "जिओ फोन डिलिवरी 16 दिन में होगी पूरी डिटेल्स jio phone delivered rural hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel