Asus zenfone v हुवा लोंच Asus zenfone v has launched
18 September 2017
Add Comment
Bharat में पिछले हफ्ते अपने दो स्मार्टफोन रिलीज़ करने के बाद asus ने अब नया smartphone Asus Zenfone V लॉन्च कर दिया है, जो कि केवल यूएस में उपलब्ध है। नया Zenfone V प्रीमियम मिड एंड स्मार्टफोन है, जो कि स्नैपड्रैगन 820 processor के साथ आता है।
कंपनी ने अपने इस smartphone को asus uas की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कहा जा रहा है कि यह जल्द ही UAS के मार्केट में भी उपलब्ध होगा। यह handset मिड रेंज है लेकिन काफी रिच फीचर्स के साथ आता है, तो चलिए एक नजर डालते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन पर।
कंपनी ने अपने इस smartphone को asus uas की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कहा जा रहा है कि यह जल्द ही UAS के मार्केट में भी उपलब्ध होगा। यह handset मिड रेंज है लेकिन काफी रिच फीचर्स के साथ आता है, तो चलिए एक नजर डालते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन पर।
ये होंगे स्पेक्स
Zenfone v smartphone में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 pixels है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी रैम 4जीबी की है। इस फोन में 32जीबी तक की storage है, कंपनी के अनुसार memory card की मदद से इसे 256 GBतक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा optics की बात करें तो इसमें 23एमपी का रियर कैमरा है जो अपर्चर f/2.0 और डूअल LED flash के साथ आता है। इस फोन में 8 MP का सेकंड्री camera भी है, जिससे selfie खींची जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन Android 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग system दिया गया है, यह आसुस के Zen UI 3.0 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi direct, GPS/A-GPS, 4G LTE, USB Type-C, और 3.5 mm हैडफ़ोन jack भी दिया है।
0 Response to "Asus zenfone v हुवा लोंच Asus zenfone v has launched "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅