क्या 66 रुपये के रो मटेरियल से बनता है एक iPhone just 66 rupees


आईफोन की कीमत सुनकर लगता है कि इसे बनाने में खूब खर्चा होता होगा, परंतु एक ऐसी जानकारी मिली है जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे।

Statista नाम की वेबसाइट ने कितने ही आंकड़े बताए हैं, जिसमें कहा गया है कि iPhone मात्र 66 रुपये केे रो मटेरियल में बनता है। इस वेबसाइट ने एक चार्ज के माध्यम से दिखाया कि iPhone में मात्र 1.03 डॉलर (66) रुपए का रो मटेरियल खर्च होता है। वेबसाइट का दावा है कि रो मटेरियल में 38.5 प्रतिशत एलुमिनियम-आयरन, 31.1 ग्राम एलुमिनियम, 19.9 ग्राम कार्बन, 18.6 आयरन, 8.1 ग्राम सिलिकॉन, 7.8 ग्राम कोप, 6.6 ग्राम कोबाल्ट और 2.7 ग्राम निकेल शामिल है।

कई बार समाचार भी आते हैं कि iPhone बनाने के लिए apple कंपनी रिसाइकल प्रोडक्ट का उपयोग करती है। उल्लेखनीय है कि apple ने कैलिफोर्निया में iPhone X के साथ आईफोन 8 और 8 प्लस लॉन्च किया है। लंबे समय से दुनिया इस लॉन्चिंग की राह देख रही थी। जानकारी के अनुसार आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 64,400 रुपय होगी जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 77,000 होगी।

0 Response to "क्या 66 रुपये के रो मटेरियल से बनता है एक iPhone just 66 rupees "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel