अपने आधार कार्ड को ऐसे करें लोक How To Lock Aadhar Card


आज आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेजों में से एक हे. चाहे कोई गैस कनेक्शन लेना हो या इनकम टैक्स रिटर्न करना हो या सिम लेनी हो या कोई स्कॉलरशिप लेनी हो सबमे आधार कार्ड जरुरी हे. अभी पहले खबर आई थी की आधार कार्ड का डाटा चोरी हुआ हे लेकिन बाद में इसे फर्जी खबर बता दिया गया. लेकिन फिर भी अगर भविष्य में ऐसा हो जाए इसके लिए पहले से ही हमें अपने आधार कार्ड को सिक्योर कर देना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएँगे जिससे आप अपने आधार कार्ड को आसानी से लॉक कर पाएंगे, जिससे कोई भी आपके डाटा को चुरा नहीं पायेगा.

How To Lock Aadhar Card

1. सबसे पहले आप डाटा लोक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद सर्विस के कॉलम में आपको lock/unlock का आप्शन मिलेगा.

2. उसके बाद अपने आधार की डिटेल भरें और बाद में लॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें. इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद आप की डिटेल लोक हो जाएगी.

3. डिटेल लोक होने के बाद आप आधार से कोई KYC नहीं कर पायेगा. इसी तरह इसी प्रोसेस से आप unlock कर सकते हे.

नोट :- इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

0 Response to "अपने आधार कार्ड को ऐसे करें लोक How To Lock Aadhar Card"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel