बटन कोई भी दबाओ वोट एक पार्टी को ही गया evm machine


EVM full form - Electronic Voting Machines मध्य प्रदेश के बैतूल की सबसे बड़ी नगरपालिका सारनी समेत आठनेर और चिचोली नगर परिषद में शुक्रवार को मतदान होना है. इस दौरान सारनी में कांग्रेस और कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है.

प्रत्याशियों के मुताबिक 100 बार ईवीएम की कोई भी बटन दबाने के बाद एक ही पार्टी को सारे वोट मिलने लगते हैं. वहीं एक निर्दलीय ने तो मतदान के बाद नतीजे घोषित होने तक स्ट्रांग रूम के बाहर धरना देने तक की तैयारी कर रखी है.

हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इस तरह के आरोपों को सिरे से नकार दिया है और प्रत्याशियों के सामने सारी ईवीएम मशीने चेक करवाने तक को तैयार हैं .  प्रदेश की तीसरी और बैतूल की सबसे बड़ी नगरपालिका सारनी में इस बार नगरीय निकाय चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. बीजेपी, कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनी हुई है. इस कांटे की टक्कर के बीच कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीन हैक होने का आरोप लगाया है.

कुछ प्रत्याशियों का आरोप है कि मतदान के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ होने का संदेह बना हुआ है इसलिये वो मतदान के बाद नतीजे आने तक स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों के पास अब तक किसी ने भी कोई लिखित शिकायत नहीं की है लेकिन फिर भी निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से कहा है कि वो मतदान से पहले कभी भी ईवीएम मशीन की जांच कर सकते हैं .

शुक्रवार सुबह यानि 11 अगस्त के दिन सारनी समेत आठनेर और चिचोली निकायों में भी मतदान होने हैं. ऐसे में ईवीएम हैकिंग जैसे गंभीर आरोपों के बाद निर्वाचन आयोग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है और अब ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर खासे इंतजाम किए जा रहे हैं. 

0 Response to "बटन कोई भी दबाओ वोट एक पार्टी को ही गया evm machine "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel