इन्टरनेट को स्टडी का जरिया कैसे बनाये Study On Internet


प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक इन्टरनेट पर लाखों किताबे मौजूद हे. सबसे बड़ी बात हे की इसके लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं हे.

आज की इस पोस्ट में, में आपको ऐसे ही कुछ माध्यम के बारे में बताऊंगा जिससे आपको नॉलेज हो जायेगा की इन्टरनेट पर स्टडी के लिए कितनी सारी चीजें मौजूद हे.

Study On Internet

1. 68 लाख किताबें हे यहां
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और इंडिया पर अलग-अलग विषयों की 68 लाख से ज्यादा किताबे हे. टेक्स्ट के अलावा ऑडियो और विडियो माध्यम में भी किताबें यहां मिल जाएगी.

www.ndl.iitkgp.ac.in

2. 22 भाषाओँ में 130 शब्दकोश
किसी भी क्षेत्रीय भाषा को अपनी मातृभाषा से अनुवाद करना चाहते हे, या फिर कोई क्षेत्रीय भाषा बोलना सीखना चाहते हे तो भारतवाणी ज्ञान का भंडार हे. 

यह भी पढ़े कैसे विडियो को अधिक से अधिक वायरल करें

www.bharatavani.in

3. सिर्फ किताबे नहीं विडियोज भी
इन्टरनेट पर सैकड़ों की तादाद में प्रायोगिक विषयों की जानकारी देने वाले वीडियोस हे.

www.epathshala.nic.in

4. घर बैठे 355 कोर्स
इन्टरनेट पर ऑनलाइन कई सारे कोर्स मौजूद हे. जिससे आप अपने विषयों पर अच्छी पकड़ ले सकते हे. youtube पर कई चैनल भी हे जहां से आप बहुत कुछ सीख सकते हे.

www.nptel.ac.in

5. दिजाइनिंग के ढेरों कोर्स हे यहां
मुद्रणकला से लेकर, फ्रीहैण्ड स्केचिंग, एनिमेशन, प्रोडक्ट डिजाईन, रंगोली आदि सीखने के लिए इन्टरनेट सबसे अच्छा माध्यम हे. आर्ट में रूचि रखने वाले लोग यहां से कई सारे कोर्स कर सकते हे.

www.dsource.in

6. फ्री हे ज्यादातर कोर्स
इनमे से कई सारे कोर्स मुफ्त हे. इसमें सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही करना होता हे, बाकि सब यहां फ्री हे.

www.mhrd.gov.in/e-contents

नोट:- ऑनलाइन किताबें पढने के लिए मोबाइल की जगह टैब या computer का इस्तेमाल करें, इससे आँखों पर जोर नहीं देना पड़ेगा.

1 Response to

  1. NICE SIR,


    https://www.thechnicaltipsrahul.com/2018/05/what-is-adnow-adnow.html

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel