अगर पाउडर से बनाई बॉडी तो हो जायेंगे ऐसे हाल Harmful For Health Pouder Making Body


आजकल आप लोग देखते हे की अपने सामने ही पतला दिखने वाला बन्दा कुछ दिनो में ही एकदम से मजबूत और बॉडी वाला बन जाता हे. उसके डोले बाहर निकल आते हे, चेस्ट भी बाहर आ जाता हे. आप भी सोचते हे की आखिर इतने कम टाइम में इसने ऐसा कैसे कर दिया. पूछने पर वो कहेगा की मैंने यह सब पाउडर से किया हे. लेकिन क्या आप जानते हे पाउडर से बनाई बॉडी कुछ दिनों तक ही रहती हे और फिर बॉडी भी चली जाती हे तथा इसके साथ में हमारी हेल्थ प्रॉब्लम भी स्टार्ट हो जाती हे. अगर आप भी पाउडर से बॉडी बनाने के बारे में सोच रहे हे तो एक बार सावधान हो जाये और इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले. 
Harmful For Health Pouder Making Body

1. सांस लेने में प्रॉब्लम होना
वजन बढाने का पाउडर लेने से और उसकी ज्यादा अनुचित खपत से सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगती हे. इसके कारण अक्सर खांसी, छींक और अस्थमा जैसी प्रॉब्लम हो जाती हे.

2. लूज मोशन
वजन कम करने के पाउडर आदि लेने से हमें असमान्य सिंड्रोम हो सकता हे और लूज मोशन की प्रॉब्लम हो सकती हे. 


3. गुर्दे की प्रॉब्लम होना
पाउडर के सेवन से गुर्दे से संबधित प्रॉब्लम हो सकती हे. गुर्दे में पथरी होना इसका एक उदहारण हे.

4. हार्मोन असंतुलन
पाउडर का सेवन करने से हमारे शरीर के हार्मोन असंतुलित हो आते हे और इस कारण से बीमारियाँ बढ़ने लगती हे.

0 Response to "अगर पाउडर से बनाई बॉडी तो हो जायेंगे ऐसे हाल Harmful For Health Pouder Making Body"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel