घुमने जाने से पहले ध्यान रखें यह जरुरी बातें, आपका सफर हो जायेगा यादगार...Travel Tips in Hindi


रोजमर्रा की व्यस्त जीवनशैली से ब्रेक लेकर घुमने जाने का एहसास ही सबसे रोमांचक होता हे. आपका यह रोमांच सफर के अंत तक यूँ ही बना रहे यदि आप अपने सफर को सुखद बनाना चाहते हे तो आज में आपको कुछ ट्रेवल टिप्स दे रहा हु जो आपके बहुत का आयेंगे. 
Travel Tips in Hindi
1. सबसे पहले बजट तय करे की आप यात्रा पर कितना खर्च करना चाहते हे.

2. आपका ट्रेवल पैकेज ऐसा होना चाहिए की जिससे आपका बजट ना बिगड़ें.

3. फिर अपने घुमने की जगह तय करें.

4. पैकेज फाइनल करने से पहले इन्टरनेट पर सर्च करके अपने फेवरेट टूरिस्ट पैलेस के मुख्य अट्रेक्शन देख ले, ताकि वहां जाकर आपका समय और पैसा बर्बाद ना हो.

5. सफर पर जाने से पहले 3-4 ट्रेवल एजेंसी के एजेंट से सम्पर्क कर ले और ट्रेवेल पैकेज की जानकारी ले ले.

6. ट्रेवल एजेंट को अपने प्राथमिक्ताओं के बारे में पहले से ही बता दे की आप कब टूर पर जाना चाहते हे? कौन-सी जगह देखने में आपको ज्यादा इंटरेस्ट हे? आदि. 

यह भी पढ़े इंश्योरेंस और बीमा के प्रकार और लाभ

7. किसी भी टूरिस्ट पैलेस पर जाने से पहले अपने एजेंट से वहां के मौसम आदि के बारे में जानकारी ले ले.

8. ट्रेवल एजेंट से होटल की व्यवस्था, कैब की सुविधा और घुमने की जगह के बारे में सारी जानकारियाँ प्राप्त कर ले.

9. ट्रेवल पैकेज फाइनल करने से पहले ट्रेवल एजेंसियों की साईट देख ले. इन साइट्स पर आपको अनेक डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलेंगे जिनका आप फायदा उठा सकते हे.

10. ऐसी ट्रेवल एजेंसी से सम्पर्क करे जो 24*7 घंटे आपकी सेवा में मौजूद रहें.

11. घुमने जा रह हे तो 1-2 महीने पहले ही टिकेट बुक कर ले. पहले बुक करने से आपको आसानी से टिकेट भी मिल जाएगी और उसके साथ में डिस्काउंट भी मिलेगा

0 Response to "घुमने जाने से पहले ध्यान रखें यह जरुरी बातें, आपका सफर हो जायेगा यादगार...Travel Tips in Hindi "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel