अब DigiLocker एप के जरिये साथ में डॉक्यूमेंट रखने के झंझट से बचिए...Use DigiLocker App
21 June 2017
1 Comment
मोदी सरकार ने 2-व्हीलर और 4-व्हीलर यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया हे. सरकार ने साल 2015 में एक डिजिटललाकर पेश किया था जिसे अब लौंच कर दिया गया हे. इसी के साथ अब से यात्री अपने डॉक्यूमेंट को सावधानी से अपलोड करके रख सकते हे. ऐसे में अब आपको अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेकर ड्राइव करने की कोई जरूरत नहीं हे. अगर आपको ट्रैफिक पुलिस रास्ते में पकड़ लेती हे तो आप DigiLocker से अपने डाक्यूमेंट्स को दिखा सकते हे. यह एप आपके आधार कार्ड से लिंक होगी. आईये जानते हे कैसे करें DigiLocker का यूज़.
How To Use DigiLocker App
1. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से DigiLocker एप को डाउनलोड करना होगा और इनस्टॉल करना होगा.
2. इसके बाद SignUp पर क्लिक करें और अपने फोन नंबर द्वारा अपना अकाउंट बनायें.
3. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP कोड आएगा जिसके जरिये आप एप में User Name और Password सलेक्ट कर सकते हे. इसके बाद आपका DigiLocker अकाउंट बन जायेगा.
1. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से DigiLocker एप को डाउनलोड करना होगा और इनस्टॉल करना होगा.
2. इसके बाद SignUp पर क्लिक करें और अपने फोन नंबर द्वारा अपना अकाउंट बनायें.
3. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP कोड आएगा जिसके जरिये आप एप में User Name और Password सलेक्ट कर सकते हे. इसके बाद आपका DigiLocker अकाउंट बन जायेगा.
यह भी पढ़े जानिये एक सेकंड में इन्टरनेट पर क्या क्या होता हे
4. DigiLocker अकाउंट बनने के बाद आपको सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अपना आधार नंबर इंटर करना होगा.
5. जिसके बाद एक एप में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन पेपर अपलोड कर सकते हे.
4. DigiLocker अकाउंट बनने के बाद आपको सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अपना आधार नंबर इंटर करना होगा.
5. जिसके बाद एक एप में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन पेपर अपलोड कर सकते हे.
6. आप इस लिंक https://dig-ilocker.gov.in/ पर जाकर भी अपना अकाउंट बना सकते हे.
Ek number Jankari...
ReplyDelete