जानिए घर को प्रदुषण रहित कैसे बनाएं Tips to Make Your Home Pollution Free
12 May 2017
Add Comment
ज्यादातर लोगों का मानना है कि प्रदुषण घर के बाहर ही होता है। किंतु उनका यह सोचना बिल्कुल गलत है। आंकड़े बताते हैं कि हर वर्ष 43 लाख लोग घर के अंदर होने वाले प्रदुषण का शिकार हो रहे हैं। घर के अंदर की हवा में भी धूल कण और कीटाणु मौजूद होते हैं, जो हमें दिखाई नहीं देते। इनकी वजह से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स आ जाती हैं। आइये आज हम आपको घर में प्रदुषण से बचने के कुछ उपाय बता रहे हैं-
रोशनी और हवादार घर
घरों को इस तरीके से बनाना चाहिए, कि अधिक से अधिक रोशनी और हवा घर में आ सके। घर हवादार होना चाहिए। घर के अंदर धुम्रपान न करें। और ऐसी रंगों का चयन करें, जिसमें सीसा और वीओसी न हो। इक्योंकि इनमें ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो सांस नली को प्रभावित करते हैं। घर की दीवार में दरार भी प्रदूषण के लिहाज से नुकसानदेह हो सकती है। छत या दीवार में दरार से कमरों में सीलन आती है। हो सके तो घर को समय समय पर रिपेयर करवाएं।
यह भी पढें - नमक के पानी से नहाने के फ़ायदे
हरे रंग का प्रयोग
घर के वातावरण को पॉजिटिव बनाने के लिए में हरे रंग को प्राथमिकता दी जाती है। घर में पर्याप्त ऑक्सीजन और फ्रेश हवा के लिए घर के अंदर हरे भरे पौधे लगाएं। अगर आपके घर में बालकनी है, तो उसे ढकने की बजाय खुला रखें और वहां बालकनी में अपने पसंदीदा फूलों वाले पौधे लगाएं।
सोलर सिस्टम लगवाएं
इको फ्रेंडली घरों में उर्जा की खपत को कम करने वाले उपकरण लगाए जाते हैं। साथ ही ऐसे उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं, जिन्हें मेन्टेन करने का खर्च न के समान हो। इसमें आप सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न ही बिजली का बिल आता है और न ही वातावरण को कोई नुकसान पहुंचता है।
बगीचा और ग्रीन स्पेस
घर में हर्बल गार्डन और ग्रीन स्पेस जरुर होना चाहिए। इस्ससे खर्चा भी कम आता है। और इसके अलावा, घर में आप समय-समय पर अपनी इच्छानुसार बदलाव भी करवा सकते हैं।
रसोई को रखें साफ़
घर में रसोई ही एक ऐसी जगह है, जहां से सबसे अधिक प्रदुषण होता है। सब्जी छौंकने से लेकर पकाने तक का धुआं रसोई से ही निकलता है। हो सकता है कि केवल खांसी या छींक आए। किंतु अस्थमा के मरीज के लिए यह धुआं बहुत ही दिक्कत करता है। रसोई के प्रदूषण से बचने के लिए चिमनी या एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल जरुर करें।
0 Response to "जानिए घर को प्रदुषण रहित कैसे बनाएं Tips to Make Your Home Pollution Free"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅