रेलवे जानकारी इन्क्वायरी टिकट आरक्षण पूछताछ Indian railway information jankari


Rail information in hindi rail jankari running status bhartiya rail time table tren jankari indian railway story in hindi
भारतीय रेलवे 115,000 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक के साथ के साथ विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है 7000 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन है और लगभग 2.3 करोड़ लोग रोज सफर करते है YEAR 1843 लार्ड डलहौजी ने रेलवे संचार के साधन के द्वारा भारत को जोड़ने की संभावना की कल्पना की। यह कल्पना भारत में फैली हुई असीम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर ब्रिटेन को समृद्ध करने के लिए थी | अनाज, बहुमूल्य लकड़ियां, मसाले, फल, कोयला, लोहा जैसे तमाम बहुमूल्य बस्तुओं के ब्रिटिश निर्यात पर जबरदस्त उछाल आया आज आप जानेगे about train in hindi language about train in hindi wikipedia essay on rail gadi in hindi indian railway history information indian railway essay competition hindi essay on train journey 5 sentences about train in hindi railway jankari in hindi railway hindi name indian railway hindi gk

Train की Online Ticket बुक करना बहुत ही आसान
लोगो को इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नही है की आजकल train की Ticket बुक करना बहुत ही आसान हो गया है इसलिए लोग आज भी एजेंट के पास जाते है और train की एक ticket बुक करवाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देते है या फिर टिकेट बुक करने के लिए स्पेशल रेलवे स्टेशन जाते है और लाइन में लग कर फॉर्म भरते है. और इसके अलावा कौन सी train में सीट है, कितने बजे की ट्रेन है, या फिर ट्रेन से जुडी कई सारी जानकारी पाना मुश्किल हो जाता है,

जानकारी या तरीके के आभाव में आप में से कई लोग यह नही जानते की ये काम हमारा फ़ोन सिर्फ 10 मिनट में कर सकता है वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए. तो आज हम आपको बताते है कैसे ;-

HOW TO BOOK RAILWAY TICKET ONLINE IN HINDI – रेल की टिकट कैसे बुक करे
  • अपने स्मार्ट फ़ोन में IRCTC की एप्प डाउनलोड करे और “train ticket” पर क्लिक करे. अब यहाँ पर लॉग इन करे. अगर IRCTC की वेबसाइट पर आपका अकाउंट नही है तो register पर क्लिक कर के अपना account बना ले
rail ticket booking
  • फिर अपनी लॉग इन आई डी और पासवर्ड डाल कर log in कर ले.
  • जैसे ही आपका account log in हो जाएगा, एक नई विंडो New booking के नाम की खुल जाएगी अब यहाँ पर कहा से कहा जाना है और कब जाना है जैसी डिटेल डाले . जैसे हमे न्यू दिल्ली से अमृतसर , 17 जनवरी को जाना है और इसके बाद search पर क्लिक करे
india railway ticket booking
  • Search  पर क्लिक करने के बाद ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी जो आपके चुने हुए स्टेशन से आपको आपकी मंजिल तक ले जाएगी. जैसे  यहाँ पर 17 जनवरी को दिल्ली से अमृतसर जाने वाली सभी गाडियों की लिस्ट आ गई और किस टाइम जाएगी ये भी लिखा है. और हमने उसमे से स्वर्ण शताब्दी को चुना.
rail ticket booking irctc
  • हम अपने रास्ते का मैप भी देख सकते है जैसे हमारी ट्रेन कौन कौन से स्टेशन पर रुकेगी. इसके लिए ट्रेन के नाम के आगे दिए गए तीन बिंदु पर क्लिक करना होगा और हमारा मैप खुल जाएगा.
rail ticket booking in hindirail ticket booking 
  • इसके बाद ट्रेन के नाम पर क्लिक करते ही कौन से वर्ग की टिकेट चाहिए और कितनी साइटस है ट्रेन मे यह पता चल जाएगा  जैसे  cc वर्ग में 399 सीट अभी खली है तो अब ticket बुक करने के लिए available पर क्लिक किया 
train ticket booking
  • अब यहाँ पर add passenger की नयी विंडो खुली है और हमने add passenger पर क्लिक किया.
india railway ticket booking
  • इसके बाद जिस यात्री की टिकेट बुक करनी है उसकी डिटेल भरनी होगी  जैसे नाम, उम्र, पुरुष/ स्त्री और फिर खाने की डिटेल शाखाहरी या मासाहारी और लास्ट में राष्ट्रीयता चुनने के बाद done पर क्लिक करना होगा
rail ticket booking details
  • इसके बाद हम देख सकते है की यहाँ पर एक यात्री जुड़ गया है और अगर हम और ज्यादा लोगो की टिकेट बुक करना चाहते है तो फिर से add passenger पर क्लिक कर के उस यात्री की डिटेल भर दे और अगर किसी बच्चे की टिकेट बुक करनी है तो add child पर  क्लिक करे. और सभी यात्रियों की डिटेल्स भरने के बाद book पर क्लिक करे
india railway ticket booking
  • इसके बाद payment विंडो खुल जाएगा और आप देख सकते है की आपकी कुल कितने रूपये की टिकेट है  और फिर निचे दिए captcha को भरे और proceed to payment पर क्लिक करे
india railway ticket booking
  • इसके बाद अपना पेमेंट मोड चुने  जैसे क्रेडिट/डेबिट , नेट बैंकिंग, या वॉलेट  जिस भी तरह पेमेंट करना चाहते है उस तरीके से पेमेंट कर दे.
india railway ticket booking payment
पेमेंट करने के बाद टिकेट बुक हो जाएगी और PNR नंबर आपको मिल जाएगा ये PNR नंबर आपके register मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जाएगा और आपकी टिकेट आपके ईमेल पर भी आ जाएगी जिसे आप प्रिंट करवा सकते हो
ध्यान रहे ऑनलाइन टिकेट बुक करवाने पर यात्रा करते समय कोई भी एक यात्री अपना फोटो आई डी प्रूफ अपने पास जरुर रखे.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की कैसे बिना एजेंट को पैसे दिए या फिर बिना लम्बी लाइन में लगे आप घर बैठे बैठे अपनी rail ticket बुक करा सकते है. अगर आपका कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछे

0 Response to "रेलवे जानकारी इन्क्वायरी टिकट आरक्षण पूछताछ Indian railway information jankari"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel