घरेलू सामान की उम्र और कब इसे बदल देना चाहिए..


हमारे घर में बहुत सी ऐसी चीजें होती हे जिन्हें एक टाइम के बाद बदलने की जरूरत होती हे, लेकिन हम उन्हें बदलते नहीं हे. जिसकी वजह से वे खराब हो जाती हे और काम की भी नहीं रहती. आज में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहा हु जिनकी उम्र कितनी होती हे और उन्हें कितने टाइम के बाद बदल देना चाहिए.
Home Based Saman Change Time And Age

1. रसोई उपकरण
सब्जी काटने के लिए इस्तेमाल चोपिंग बोर्ड सालभर में, बर्तन साफ़ करने का स्पंज हर महीने में बदल देना चाहिए. गैस चूल्हा हम सालों इस्तेमाल करते रहते हे, लेकिन इसकी अधिकतम age 15 साल होती हे.

2. ब्रश बदलते रहे लूफा ब्रश, सोंदर्य प्रसाधन के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्रश की भी age होती हे. बाथरूम का ब्रश हर 6 महीने में बदल देना चाहिए. टूथ ब्रश भी 2 महीने में बदल देना चाहिए. 

यह भी पढ़े खांसी के प्रकार, कारण और उपाय

3. तौलिया
एक ही तौलिया इस्तेमाल करने से त्वचा सम्बधी परेशानी हो सकती हे. तौलिये को हर हफ्ते जरुर बदलें.

4. गद्दे और चादर
किस तरह का गद्दा इस्तेमाल कर रहे हो उसकी उम्र तय होती हे. आमतौर पर इस्तेमाल रुई के गद्दों की उम्र 10 साल होती हे.

5. वाटर फ़िल्टर

पानी शुद्द करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्टरेज के छेद समय के साथ बंद हो जाते हे. पानी का स्वाद बदल जाये या उससे गंध आने लगे तो समझ जाईये की शोधक को बदलने का टाइम आ गया हे. हर 6 महीने में इसका कार्टरेज बदलते रहे.

0 Response to "घरेलू सामान की उम्र और कब इसे बदल देना चाहिए.."

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel