बाहुबली-2 के इन 10 डायलॉग्स ने ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया...Bahubali-2 Popular Dialogs


बाहुबली-2 का कहर अभी लोगों के दिमाग से उतरा नहीं हे. बाहुबली-2 ने world wide 1500 करोड़ से उपर की कमाई कर ली हे. हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म हे जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हे. इसे देखकर लगता नहीं हे की आगे कोई फिल्म इतनी कमाई कर पायेगी. बाहुबली-2 के डायलॉग तो लोगों के जुबान पे ऐसे चढ़े की उतरने का नाम ही नहीं ले रहे. घर आकर हर बच्चा अपने आप को बाहुबली मानने लगा हे. बाहुबली-2 के कुछ डायलॉग इतने पोपुलर हे की उसने ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. आईये जानते हे बाहुबली-2 के वे डायलॉग जिसने फिल्म को सुपरहीट बना दिया. 
Bahubali-2 Popular Dialogs

1. महिला की इज्जत पर हाथ डालने वाले की उंगलियाँ नहीं काटते हे उसका गला.

2. अमरेन्द्र बाहुबली यानी में महिषपति की असंख्य प्रजा और उनके धर्म, मान और प्राण की रक्षा करूँगा और उसके लिए मुझे अपने प्राण भी देने पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा. राजमाता शिवगामी को साक्षी मानकर में यह शपथ लेता हु.

3. मेरा वचन ही मेरा शासन हे.

4. समय हर कायर को शूरवीर बनने का एक मौका देता हे. आज साबित कर दो अपने आप को.

5. जब तक तुम मेरे साथ हो मामा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. 

यह भी पढ़े जानिये कंप्यूटर और मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े 10 शब्दों के अर्थ

6. हर क्षत्रिय महिला को अपना वर चुनने का अधिकार होता हे क्या आप इतना भी नहीं जानती.

7. यह हाथ किसी योद्धा का ही हो सकता हे. एक क्षत्रिय कन्या इसे पहचानने में भूल नहीं कर सकती.

8. अगर किसी ने देवसेना को हाथ लगाया तो समझो बाहुबली की तलवार को हाथ लगाया.

9. एक गर्भवती महिला को बेड़ियों में बांधकर यह सभा पहले ही अपनी हद पार कर चुकी हे.

10. अगर अपने धर्म का पालन ना करूँ तो यह तुम्हारे संस्कारों का अपमान हे माँ.

0 Response to "बाहुबली-2 के इन 10 डायलॉग्स ने ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया...Bahubali-2 Popular Dialogs"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel