बड़ी-बड़ी कम्पनियों में इंटरव्यू के लिए क्यों पूछे जाते हे ऐसे सवाल


काफी कोशिशों के बाद हम एग्जाम तो पास कर लेते हे लेकिन जब बात इंटरव्यू की आती हे तो हमारे पसीने आने लग जाते हे. इंटरव्यू में कई बार ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हे जिनके हमसे जवाब देते नहीं बनता. लेकिन अगर थोडा ढंग से सोचे तो हम बड़ी ही आसानी से उनका जवाब दे सकते हे. आईये जानते हे बड़ी-बड़ी कम्पनियों में पूछे गए ट्रिकी सवालों के बारे में.
Interview’S Tricki Question-Answer

1. एप्पल (Apple)

Q. अगर में आपके किसी दोस्त से पुछु तो वो एसो कौनसी चीज बताएगा जिसमे आपको सुधार की जरूरत हे?
क्यों:- आपकी ऐसी कमजोरी के बारे में जानना जिन्हें दुसरे भी महसूस करते हे. ताकि उन्हें पता चल सके की आपको कहाँ सुधार करना हे और कहाँ आगे बढ़ाना हे.

2. फेसबुक (Facebook)
Q. काम में आपका दिन बहुत अच्छा रहा हे. आप घर लोटते हे और सोचते हे की आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा काम हे. उस दिन आप इसके बाद और क्या करते हे?
क्यों:- यह जानना की आपमें कितना उत्साह हे और आप अपनी सफलता को किस तरह सेलिब्रेट करते हे. 

यह भी पढ़े पढ़ाई करने का सही समय याद कैसे करे नियम

3. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
Q. अगर आपको दो सुपरपावर गायब होने और उड़ने में से एक को चुनना हो तो आप किसे चुनोगे?
क्यों:- यह आपके व्यक्तित्व को गहराई से जानने की कोशिश हे.

4. गूगल (Google)
आप एक शिप के कप्तान हे और आपको एक सोने का खजाना मिल गया हे. आपको वो खजाना सबमे बाँटना हे. अगर आधे से कम लोग आपके बंटवारे से खुश हुए तो आप मार दिए जाओगे. आप कैसे बंटवारा करेंगे की सबसे ज्यादा शेयर भी आपको मिले और आप जीवित भी रहे.
क्यों:- समस्यायों के समाधान में आप कैसे हे. अच्छे या बुरे.

1 Response to

  1. Good Information

    Maine apne career me kariban 30-40 interviews diye honge lekin aaj tak mujse aise questions kabhi nahi puchhe gye, Badi badi companies ki baat hi nirali he or inke interview pattern ke baareme padhkar aaj bahut kuchh sikhne ko mila

    Thanks for this information

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel