क्या आपको खाना खाने के यह 7 नियम पता हे??..Do You Know These Eating Rules


सिर्फ सही टाइम पर खाना खाने से आप हेल्दी नहीं रहेंगे. खाना खाने के कुछ नियम होते हे जिन्हें भी आपको फॉलो करना पड़ेगा. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ नियम बता रहा हु जिन्हें आपको फॉलो करना पड़ेगा. अगर आप इन तरीको का पालन करेंगे तो हमेशा सेहतमंद रहेंगे. 
Do You Know Eating Rules

1. सब्जियों को केवल भाप से पकाना ही ठीक हे. पानी में इन्हें अधिक समय तक भिगाकर नहीं रखना चाहिए. अन्यथा इससे विटामीन प्रभावित होते हे.

2. जिस पानी में सब्जियों को धोया हे उसे फैंकना नहीं चाहिए. उसे दाल में प्रयोग किया जा सकता हे. इससे दाल अच्छी रहेगी.

3. सलाद या फल यदि खाना हे तो उसे खाने से तत्काल पहले ही काटें. पहले से काटकर रखने से विटामीन C खत्म होने लगता हे.

4. हर दिन के आहार में फलों का नियम जरुर रखें.

यह भी पढ़े आजादी में जान न्योछावर करने वाले स्वतन्त्रता सैनानियों के नारे

5. एक बार जो तेल प्रयोग कर चुके हे उसे दोबारा प्रयोग ना करें. यह आपकी सेहत के लिए घातक हो सकता हे.

6. हर दिन 10-12 गिलास पानी जरुर पीएं.

7. आलू की चिप्स और बिस्किट पर जीवन यापन करना छोड़े. हमेशा घर का बना खाना ही खाएं. यह आपके सेहत के लिए फायदेमंद होता हे.

0 Response to "क्या आपको खाना खाने के यह 7 नियम पता हे??..Do You Know These Eating Rules "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel