जेड प्लस सुरक्षा जेड श्रेणी आजम खान डिम्पल की हटाई z security persons list in india vips


UP GOVT: योगी के सत्ता में आते एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने VVIP कल्चर खत्म करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की पत्‍नी

Z plus security list
  • डिंपल यादव, 
  • सपा नेता शिवपाल यादव, 
  • आजम खान और 
  • पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव की सुरक्षा श्रेणी को घटा दिया है।
Security persons list in india vips - इनको पहले जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा मिली थी लेकिन अब उसको घटाकर वाई (Y) कर दिया है। हालांकि बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। अब उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

सुरक्षा समिति की बैठक के बाद शासन ने ये निर्णय लिया। शासन ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती व अखिलेश यादव की 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखी है। आपको बता दें कि जिस VIP को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है उसके साथ 36 सुरक्षाकर्मी और 10 एनएसजी कमांडो हर वक्त तैनात रहते हैं।
वहीं जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी और 5 एनएसजी कमांडो होते हैं। वाई श्रेणी में 11 कर्मियों के साथ 2 कमांडो और एक्स श्रेणी में पांच या दो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है

0 Response to "जेड प्लस सुरक्षा जेड श्रेणी आजम खान डिम्पल की हटाई z security persons list in india vips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel