ग़ज़ल : तकलीफ देती हे तेरी बातें, मुलाकातें..Gazal in Hindi
18 April 2017
Add Comment
“मोहब्बत भी जरुरी थी, बिछड़ना भी जरुरी था”. सच में प्यार के बारे में जितने भी नगमे गा लो कम हे. इस दुनिया का सबसे अच्छा अहसास प्यार ही हे. प्यार जब साथ होता हे तो दुनिया बना देता हे और जब अलग होता हे तो शायर बना देता हे. लोग कहते हे ना की क्या गज़ब लिखता हे, लेकिन उन्हें पता नहीं की यह अपना दर्द लिखता हे. आज हम आपको ऐसी ही एक ग़ज़ल के बारे में बता रहे हे, जिसे पढ़कर आपकी आँखों में भी आंसू आ जायेंगे.
Gazal in Hindi
बड़ा बैचेन रहता हु नहीं कटती हे मेरी राते.
बड़ी तकलीफ देती हे तेरी उखड़ी हुयी बातें.
तेरा एक तंज मुझको रात भर सोने नहीं देता.
परेशान करती रहती हे तेरी बातें तेरी घाते.
धड़कने तेज हो जाती हे जब तुम बात करती हो.
बड़ा बैचेन रहता हु नहीं कटती हे मेरी राते.
बड़ी तकलीफ देती हे तेरी उखड़ी हुयी बातें.
तेरा एक तंज मुझको रात भर सोने नहीं देता.
परेशान करती रहती हे तेरी बातें तेरी घाते.
धड़कने तेज हो जाती हे जब तुम बात करती हो.
यह भी पढ़े कैसे रखें अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित
कहीं दिल को दुखाने वाली कर ना दो वही बातें.
तब्दीली देखकर तुझमे बड़ा अफ़सोस होता हे.
बड़ी जल्दी भुला दी साड़ी बातें, मुलाकातें.
तुझे पाकर सोचा था की सब कुछ पा लिया मैंने,
मगर दुःख दर्द जैसी मिल गई लाख सौगातें.
कहीं दिल को दुखाने वाली कर ना दो वही बातें.
तब्दीली देखकर तुझमे बड़ा अफ़सोस होता हे.
बड़ी जल्दी भुला दी साड़ी बातें, मुलाकातें.
तुझे पाकर सोचा था की सब कुछ पा लिया मैंने,
मगर दुःख दर्द जैसी मिल गई लाख सौगातें.
0 Response to "ग़ज़ल : तकलीफ देती हे तेरी बातें, मुलाकातें..Gazal in Hindi "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅