भीम एप क्या है एप्प कैसे यूज़ करे नेशनल पेमेंट ऐप डाउनलोड bhim app full form wikipedia kaise use kare
27 April 2017
Add Comment
Real bhim apps information download bhim app iphone bhim app free download bhim ios app bhim apk download bhim app download apk bhim app for windows bhim app for windows phone
Bhim app details hindi
National Payments Corporation of India ने इस एप्प को बनाया है जिससे UPI (Unified Payment Interface) एक पेमेंट करने का सिस्टम है जो की भीम एप्प पर काम करता है| इससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है|
यह बहुत ही सरल हे और आसान तरीका है पैसे का आदान-प्रदान करने का, आप अपने मोबाइल नंबर से भी पैसे को भेज या प्राप्त कर सकते है| 1 बार आपको इस एप्प को डाउनलोड करना होगा और मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना होगा| याद रखे प्ले स्टोर पर कई फेक apps भी हे जो भीम ऍप जैसे हे लगभग तो फेक apps से बचना होगा
इस bhim app में मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है अन्यथा आपका UPI पिन जनरेट नही होगा सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि BHIM एप्प को बिना इन्टरनेट के भी चलाया जा सकता है बस आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा
पैसे भेजते (Transaction) करते समय BANK अकाउंट नंबर तथा IFSC कोड जैसी डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती भीम एप्प का इस्तेंमाल आप Saving Account या Current Account दोनों से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है एक और ख़ास बात ये है की भीम एप्प English और हिंदी के अलावा कई प्रादेशिक भाषाओं में भी उपलब्ध है
Bhim App Free Download
अगर आप अपने एंड्राइड मोबइल में इस ऐप्प्स को डाउनलोड करना चाहते हे तो
भीम ऐप को मिल रही लोकप्रियता से अब ये डेवलपर्स और हैकर्स के निशाने पर आ गया है.केवल दो दिन के अंदर ही ये गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किये जाने वाला टॉप ऐप बन गया. लोग अपने फोन में धड़ाधड़ इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं. नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए तैयार भीम ऐप मुफ्त एंड्रॉयड एप कैटेगरी में है. लेकिन, अब इस ऐप को लेकर कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं.
ऐप को डाउनलोड करने वाले लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. भीम ऐप से कैसी-कैसी शिकायतें ? ऐप इंस्टॉल नहीं हो रहा इंस्टॉलेशन के बाद पैसे भेज या प्राप्त नहीं कर पा रहे पैसे भेजने या प्राप्त करने की पुष्टि नहीं हो रही डेवलपर्स ने 'भीम' ऐप की नकल के कई ऐप बनाकर उन्हें प्ले स्टोर पर डाल दिया है. जिनमें मोदी भीम, भीम यूपीआई बैंक नो इंटरनेट नाम के ऐप शामिल हैं. Modi BHIM App Launch प्रधानमंत्री नरेंद्र दिल्ली में 'भीम' ऐप को लॉन्च करते हुए (पीटीआई) असली 'भीम' ऐप कैसे करें डाउनलोड ? प्ले स्टोर पर सर्च ऑप्शन में BHIM App डालने पर असली BHIM App के साथ Modi BHIM, BHIM CASHLESS, BHIM BANKING, Modi BHIM App, BHIM 2017, BHIM Modi जैसी कई और ऐप दिखने लगती हैं.
इनमें से कुछ ऐप को यूजर्स खोलेंगे तो उसमें असली भीम ऐप के इस्तेमाल और असली ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है. ऐसे में यूजर्स असली और नकली ऐप के बीच कंफ्यूज हो जा रहे हैं. हम यूजर्स को भीम ऐप पहचानने का सही तरीका बताते हैं जिससे उन्हें असली ऐप डाउनलोड करने में मदद मिलेगी. भीम ऐप को आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. भीम को नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑप इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है. बिना उसका सर्टिफिकेशन देखे उसे डाउनलोड नहीं करें. बहुत से ऐसे ऐप मिलेंगे जिसके जीओवी.इन (गोव डॉट इन) वेरिफाइड होने की बात कही गई होगी. इन पर ध्यान मत दें. ऐसे ऐप पूरी तरह से फर्जी हैं. ऐसा कोई भी ऐप आपकी निजता में सेंध लगा सकता है.
BHIM APPS full form meaning in hindi - Bharat Interface for Money भीम एप्प भारत रत्न or भारतीय संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भीम एप्प को 30 दिसम्बर 2016 को लांच किया गया और ये भी बताये कि BHIM APP डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के महान विचारो से मेल खाता है
Dr br ambedkar एक महान अर्थशास्त्र के ज्ञानी थे प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है की इस मोबइल एप्लीकेशन के जरिये हर भारतीय इस एप्प का इस्तेमाल करे ताकि डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा मिले जिससे हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त देश बनेगा
Dr br ambedkar एक महान अर्थशास्त्र के ज्ञानी थे प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है की इस मोबइल एप्लीकेशन के जरिये हर भारतीय इस एप्प का इस्तेमाल करे ताकि डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा मिले जिससे हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त देश बनेगा
Bhim app details hindi
National Payments Corporation of India ने इस एप्प को बनाया है जिससे UPI (Unified Payment Interface) एक पेमेंट करने का सिस्टम है जो की भीम एप्प पर काम करता है| इससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है|
यह बहुत ही सरल हे और आसान तरीका है पैसे का आदान-प्रदान करने का, आप अपने मोबाइल नंबर से भी पैसे को भेज या प्राप्त कर सकते है| 1 बार आपको इस एप्प को डाउनलोड करना होगा और मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना होगा| याद रखे प्ले स्टोर पर कई फेक apps भी हे जो भीम ऍप जैसे हे लगभग तो फेक apps से बचना होगा
इस bhim app में मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है अन्यथा आपका UPI पिन जनरेट नही होगा सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि BHIM एप्प को बिना इन्टरनेट के भी चलाया जा सकता है बस आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा
पैसे भेजते (Transaction) करते समय BANK अकाउंट नंबर तथा IFSC कोड जैसी डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती भीम एप्प का इस्तेंमाल आप Saving Account या Current Account दोनों से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है एक और ख़ास बात ये है की भीम एप्प English और हिंदी के अलावा कई प्रादेशिक भाषाओं में भी उपलब्ध है
Bhim App Free Download
अगर आप अपने एंड्राइड मोबइल में इस ऐप्प्स को डाउनलोड करना चाहते हे तो
आगे क्लिक करे - भीम ऐप डाउनलोड bhim app downloadBhim App FAKE FRAUD HINDI NEWS
भीम ऐप को मिल रही लोकप्रियता से अब ये डेवलपर्स और हैकर्स के निशाने पर आ गया है.केवल दो दिन के अंदर ही ये गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किये जाने वाला टॉप ऐप बन गया. लोग अपने फोन में धड़ाधड़ इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं. नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए तैयार भीम ऐप मुफ्त एंड्रॉयड एप कैटेगरी में है. लेकिन, अब इस ऐप को लेकर कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं.
ऐप को डाउनलोड करने वाले लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. भीम ऐप से कैसी-कैसी शिकायतें ? ऐप इंस्टॉल नहीं हो रहा इंस्टॉलेशन के बाद पैसे भेज या प्राप्त नहीं कर पा रहे पैसे भेजने या प्राप्त करने की पुष्टि नहीं हो रही डेवलपर्स ने 'भीम' ऐप की नकल के कई ऐप बनाकर उन्हें प्ले स्टोर पर डाल दिया है. जिनमें मोदी भीम, भीम यूपीआई बैंक नो इंटरनेट नाम के ऐप शामिल हैं. Modi BHIM App Launch प्रधानमंत्री नरेंद्र दिल्ली में 'भीम' ऐप को लॉन्च करते हुए (पीटीआई) असली 'भीम' ऐप कैसे करें डाउनलोड ? प्ले स्टोर पर सर्च ऑप्शन में BHIM App डालने पर असली BHIM App के साथ Modi BHIM, BHIM CASHLESS, BHIM BANKING, Modi BHIM App, BHIM 2017, BHIM Modi जैसी कई और ऐप दिखने लगती हैं.
इनमें से कुछ ऐप को यूजर्स खोलेंगे तो उसमें असली भीम ऐप के इस्तेमाल और असली ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है. ऐसे में यूजर्स असली और नकली ऐप के बीच कंफ्यूज हो जा रहे हैं. हम यूजर्स को भीम ऐप पहचानने का सही तरीका बताते हैं जिससे उन्हें असली ऐप डाउनलोड करने में मदद मिलेगी. भीम ऐप को आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. भीम को नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑप इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है. बिना उसका सर्टिफिकेशन देखे उसे डाउनलोड नहीं करें. बहुत से ऐसे ऐप मिलेंगे जिसके जीओवी.इन (गोव डॉट इन) वेरिफाइड होने की बात कही गई होगी. इन पर ध्यान मत दें. ऐसे ऐप पूरी तरह से फर्जी हैं. ऐसा कोई भी ऐप आपकी निजता में सेंध लगा सकता है.
0 Response to "भीम एप क्या है एप्प कैसे यूज़ करे नेशनल पेमेंट ऐप डाउनलोड bhim app full form wikipedia kaise use kare"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅