4 फेस पैक गर्मियों में इस्तेमाल करें summer face care in hindi


गर्मियों के मौसम में चेहरे की खूबसूरती को मेंटेन रखना थोड़ा मुश्किल जरुर हे, लेकिन नामुमकीन नहीं. आज की इस पोस्ट में हम आपको 4 ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हे जो गर्मियों के मौसम में भी आपके चेहरे को खुबसुरत रख सकते हे.
Use 4 Face Pack In Summer Season

1. मैंगो फेस पैक
आम का पल्प निकालें और उसमे कोल्ड क्रीम और थोड़ा सा ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बनायें. अब इसे चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद चेहरा धो ले.

2. वाटरमेलन फेस पैक
गर्मियों में चेहरे की नमी बनाये रखने के लिए तरबूज का फेस पैक तैयार करें. इसके लिए आप तरबूज के गुदे में दही मिलाएं और चेहरे पर लगायें. 15-20 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो ले. 

3. लेमन फेस पैक
लेमन फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हे. शहद और निम्बू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगायें. 30 मिनट बाद चेहरा धो ले.

4. खीर फेस पैक

खीरे को पीसकर उसमे पीसी हुयी शक्कर और दही मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगायें. अब 30 मिनट बाद चेहरा धो ले.

0 Response to "4 फेस पैक गर्मियों में इस्तेमाल करें summer face care in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel