मिलावटी मावा मिठाई कैसे पहचाने समझे


आमतौर पर घर में मिठाई बनाने के लिए बाहर से मावा लाया जाता हे. बहुत कम लोग ही घर में मावा ओटते हे. लेकिन क्या आप जानते हे की बाहर से लाया जाने वाला मावा मिलावटी भी हो सकता हे. आज हम एक तरकीब बताते हे जिससे आप पता लगा सकते हे की मावा मिलावटी हे या नहीं.
How To Check Duplicate Mava
1. बाज़ार के मावे में से कुछ हिस्सा निकाल ले.

2. पानी और मावे की कुछ मात्रा को किसी बर्तन में उबालने के लिए रखें.

3. जैसे ही पानी कुछ ठंडा हो उसमे दो बूंद आयोडीन डाल दे. 

यह भी पढ़े महिलाओं को कामुक कर देने वाले सवाल

4. यदि पानी नीला हो रहा हे तो मानकर चलिए की मावे में स्टार्च की मिलावट की गई हे.

5. मावा बहुत का टाइम के लिए ही अच्छा रह पाता हे. यदि सही तापमान पर नहीं रहा तो उसमे खतरनाक बैक्टीरिया हो जाते हे और खटास आ जाती हे.

0 Response to "मिलावटी मावा मिठाई कैसे पहचाने समझे "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel