माँ बाप के लिए 6 बातों का जरुर ध्यान रखें अच्छे बेटे की निशानी


“क्या लिखू तुम्हारे बारे में, आप प्यार के मोहताज हे शब्दों के नहीं”. इस दुनिया में माँ-बाप से बढ़कर कुछ नहीं हे. हर सुख-दुःख में वे आपके साथ दे. एक दिन ऐसी स्टेज आती हे जब उन्हें आपके सहारे की जरूरत होती हे, वो स्टेज हे बुढ़ापा. बूढ़े माँ-बाप की ऊँगली पकड़ कर उनका सहारा जरुर बनना. आज में आपको ऐसी कुछ बातें बताऊंगा जिनका हर बेटे को ध्यान रखना जरुरी हे.
  Old Age Mother And Father
1. उन्हें कभी भी पलट कर जवाब ना दे. वे हमेशा वही बातें करेंगे जिनमे आपकी भलाई हो. जब गुस्सा आये तो याद रखना बचपन में आपकी बातों पे भी वे चुप थे.

2. उनसे कभी भी किसी के सामने ऊँची आवाज में बात ना करें. उन्होंने आपको हाथ पकड़ कर दुनिया दिखाई हे. आपको यह हक नहीं हे की आप उनके सामने ऊँची आवाज में बात करें.

3. कोई भी काम हो तो उनसे राय जरुर ले. उन्हें अच्छा लगेगा. उनके पास बहुत सा अनुभव हे. कहते हे यह सफ़ेद बाल ऐसे ही नहीं हुए हे अनुभवों की निशानी हे.

4. उनकी सेहत का ख्याल रखें. उन्हें बाहर घुमाने ले जाएँ. 

यह भी पढ़े स्टार्टअप क्या हे??

5. अपने बीजी टाइम में से उनके लिए टाइम निकाले और उनके साथ समय बिताएं. माँ-बाप के पास बैठने से उन्हें अच्छा लगेगा. प्यार से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं हे.

6. माँ-बाप को कभी शॉपिंग के लिए भी ले जाएँ. ताकि उन्हें लगे की आपको उनकी जरूरतों का ख्याल हे.

0 Response to "माँ बाप के लिए 6 बातों का जरुर ध्यान रखें अच्छे बेटे की निशानी"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel