सर्दियों में गर्म और ऊनी कपड़ो की देखभाल कैसे करें


सर्दियों में ऊनी कपड़ों का रखरखाव बड़ी चुनोती होती हे. ना बहुत गंदे हो, तो धोना आसान होता हे, ना बार धोया जा सकता हे. ऐसे में आप इन उपायों को अपना सकते हे. 
Wiinter Season Hot Cloths Care Tips

1. धोने से पहले ऊनी कपड़ों की धुल-मिटटी अच्छे ब्रश की सहायता से फटकार कर निकाल ले. कपडे अच्छी तरह से झाड़ ले.

2. इन्हें गुनगुने पानी में धोएं, अधिक गर्म पानी से रोएं सिकुड़ जाती हे. ऊनी कपड़ों को लिक्विड डिटर्जेंट से ही धोना चाहिए. अधिक देर तक भिगोकर ना रखें, इससे कपडे खराब हो जाते हे.

3. धोने से पहले उसके धाग-धब्बे छुडा ले. ध्यान रखे धब्बे छुड़ाने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल करें वह घोल रूप में होना चाहिए.

4. धोते टाइम इसे ब्रश से ना रगड़े और ना कूटे, क्योंकि ऐसा करने से इनके रोयें उठ जायेंगे और कपड़ों के सिकुड़ने का भी अंदेसा रहता हे. धोते टाईम पानी में नोसादार मिला ले. कपड़ों में चमक आ जाएगी. 

यह भी पढ़े इन चार तरह की स्त्रियों से शादी नहीं करनी चाहिए

5. गर्म कपडे रीठे से धोने पर कोई नुकसान नहीं होता हे, क्योंकि इसमें क्षार कम होता हे. लेकिन सफ़ेद कपड़ों को रीठे से नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे वे पीले पड़ जायेंगे.

6. सफ़ेद कपड़ों को धोते टाइम सर्फ में आधा नींबू का रस निचोड़ ले. जिससे पीले हुए ऊनी वस्त्र भी सफ़ेद और चमकदार हो जायेंगे.

0 Response to "सर्दियों में गर्म और ऊनी कपड़ो की देखभाल कैसे करें "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel