कैसे रेस्टोरेंट मालिक सर्विस चार्ज के बदले पुरे बिल पर लगाते हे टैक्स..
11 January 2017
2 Comments
ना जाने हारी जिंदगी कितने तरह के टैक्स से भरी पड़ी हे. कभी service tax, income tax, vat ना जाने कितने तरह के टैक्स होते हे. इन सबमे रेस्टोरेंट मालिक हमें बहुत लुटते हे. वे service चार्ज के बदले पुरे बिल पर टैक्स लगाके वसूलते हे. आईये जानते हे इनकी काली कारामत.
रेस्टोरेंट वाले कैसे करते हे काली कमाई
service टैक्स सिर्फ service चार्ज पर लगता हे ना की पुरे बिल पर. यानि अगर बिल 2000 रुपये का है और सर्विस चार्ज 100 रुपये है, तो सर्विस टैक्स 100 रुपये पर लगना चाहिए, न कि 2100 रुपये पर. उदाहरण के तौर पर अगर सर्विस टैक्स 5% है तो वो 100 रुपये पर लगना चाहिए न कि 2100 पर.
service टैक्स सिर्फ service चार्ज पर लगता हे ना की पुरे बिल पर. यानि अगर बिल 2000 रुपये का है और सर्विस चार्ज 100 रुपये है, तो सर्विस टैक्स 100 रुपये पर लगना चाहिए, न कि 2100 रुपये पर. उदाहरण के तौर पर अगर सर्विस टैक्स 5% है तो वो 100 रुपये पर लगना चाहिए न कि 2100 पर.
यह भी पढ़े चेहरे की सुन्दरता के उपाय
क्या करते हैं रेस्टोरेंट्स
Bill- 2000
Service Charges- 100
Service Tax- 5% (2000+100) = 105
Total Bill= 2205 रुपये (2000+100+105), बिना VAT के.
Bill क्या होना चाहिए
Bill- 2000
Service Charges- 100
Service Tax- 5% (100) = 5
Total Bill= 2105 रुपये (2000+100+5) बिना VAT के.
क्या करते हैं रेस्टोरेंट्स
Bill- 2000
Service Charges- 100
Service Tax- 5% (2000+100) = 105
Total Bill= 2205 रुपये (2000+100+105), बिना VAT के.
Bill क्या होना चाहिए
Bill- 2000
Service Charges- 100
Service Tax- 5% (100) = 5
Total Bill= 2105 रुपये (2000+100+5) बिना VAT के.
यह जो 105 रूपये लिए जाते हे इनमे से 5 रूपये सरकार के पास जाते हे और बाकि रेस्टोरेंट मालिक की जेब में. आप दिल्ली हाई कोर्ट बार association का नोटिस देख सकते हे.
इसलिए अगली बार ऐसा हो तो रेस्टोरेंट मालिक को कहे और अगर ना माने तो कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा बजाएं.
बहुत ही बढ़िया article है। .... Thanks for sharing this!! :) :)
ReplyDeletethnx hindiindia
Delete