ऑटोमेटिक हथियार से लैस indian कमांडो


म्यांमार बी पाक में घुस सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले भारतीय पैरा कमांडोज अब और घातक होंगे. जल्द ही इन्हें 10 गुना अधिक ताकतवर हथियार मिलेंगे. यानी अब और सटीकता से भारतीय कमांडोज सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे. यह कहना है पूर्व डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह थलसेना की स्पेशल फोर्सेज (पैरा कमांडोज) को अमेरिका के नेवी सील कमांडो जैसे अत्याधुनिक हथियार व् उपकरण देने का फैसला किया गया है.
इस तरह सर्जिकल स्ट्राइक टीम होगी मजबूत

24 लाइट वेट रॉकेट लॉन्चर
ताकि आड़ लेकर बैठे दुश्मनो, बैरल गन या छोटे टैंक दूर से ध्वस्त किया जा सके. एक साथ कई रॉकेट फायर भी किए जा सके.

20 शॉटगन
ताकि बिना निशाना लगाए ही हरेक फायर में कई-कई दुश्मनो को एक साथ घायल किया जा सके.

30 स्नाइपर राइफल
ताकि टीम को कई किमी पीछे बैठे स्नाइपर से कवर मिल सके, छुपे दुश्मनो को भी मारा जा सके.

यह भी पढ़ें एनीमिया रोग लक्षण उपचार HB बढाने के उपाय

10 हजार फ्री फॉल पैराशूट
क्योकि स्ट्राइक के दौरान कम समय में टार्गेट पर कमांडोज को उतारने की जरूरत होती है.

1100 पर्सनल ऑटोमेटिक राइफल
ताकि मिशन में कमांडोज का समय लोडिंग में खराब न हो और वे लगातार फायर करे.

500 पिस्तौल
ताकि कम से कम आवाज किए दुश्मनो को पास जाकर मारा जा सके. अंतिम हथियार के रूप में भी बेहद उपयोगी.

0 Response to "ऑटोमेटिक हथियार से लैस indian कमांडो "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel