पेटीएम बंद हो रहा है RBI के निर्देश paytm detail in hindi kaise use kare
7 January 2017
2 Comments
नोट बंदी के बाद जिन लोगो ने पेटीएम् वॉलेट का भरपूर इस्तेमाल किया है उनके लिए बुरी खबर है. पेटीएम् ने एक अंग्रेजी अख़बार में नोटिस देकर जानकारी दी है की 15 जनवरी से पेटीएम् वॉलेट की सर्विस बंद कर दी जायेगी. पेटीएम् ने आरबीआई के निर्देशों को मानते हुए यह कदम उठाया
पेटीएम् ने यह भी स्पष्ट कर दिया है की उन लोगो का वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर नही किया जाएगा जिन्होंने पिछले छह महीने में वॉलेट का इस्तेमाल नही किया है. इसके अलावा जिनके वॉलेट में पिछले छह महीने से जीरो बैलेंस है उनको भी पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर नही किया जाएगा. हालांकि जिन लोगो को अपना वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर नही कराना, उन लोगो को कंपनी को एक मेल लिखनी होगी.
अगर आपके वॉलेट में कुछ पैसा बचा हुआ है तो इसके लिए इसके लिए , अपना अकाउंट नम्बर, अकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, IFSC कोड लिखकर care@paytm.com पर मेल करनी होगी. 15 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट कर दिए जायेंगे.
अगर आपने ऐसा नही किया तो वॉलेट का पैसा अपने आप पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर हो जाएगा. उस स्थिति में आप इस पैसे का तब तक इस्तेमाल नही कर सकेंगे जब तक आप अपनी बैंक डिटेल कंपनी को सबमिट न कर दे. इसके अलावा पेटीएम् ने यह भी स्पष्ट किया है की केवल उन्ही लोगो के वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर किये जायेंगे जो इ-केवाईसी के नियमो का पालन करते है.
पेटीएम् ने यह भी स्पष्ट कर दिया है की उन लोगो का वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर नही किया जाएगा जिन्होंने पिछले छह महीने में वॉलेट का इस्तेमाल नही किया है. इसके अलावा जिनके वॉलेट में पिछले छह महीने से जीरो बैलेंस है उनको भी पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर नही किया जाएगा. हालांकि जिन लोगो को अपना वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर नही कराना, उन लोगो को कंपनी को एक मेल लिखनी होगी.
अगर आपके वॉलेट में कुछ पैसा बचा हुआ है तो इसके लिए इसके लिए , अपना अकाउंट नम्बर, अकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, IFSC कोड लिखकर care@paytm.com पर मेल करनी होगी. 15 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट कर दिए जायेंगे.
अगर आपने ऐसा नही किया तो वॉलेट का पैसा अपने आप पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर हो जाएगा. उस स्थिति में आप इस पैसे का तब तक इस्तेमाल नही कर सकेंगे जब तक आप अपनी बैंक डिटेल कंपनी को सबमिट न कर दे. इसके अलावा पेटीएम् ने यह भी स्पष्ट किया है की केवल उन्ही लोगो के वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर किये जायेंगे जो इ-केवाईसी के नियमो का पालन करते है.
हमारे PM के दिमाग में अब क्या चल रहा है ये तो वो ही जानें। :)
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete