ATM कार्ड से किसी ने शौपिंग की हे तो, तो कैसे रोके ट्रांजेक्शन बचाएं पैसे
12 December 2016
Add Comment
how to cancel order on ebay cash on delivery or Online Shopping - यह टाइटल पढ़कर आप सझ ही गए होंगे की में क्या कहना चाहता हु. जिस तरह देश डिजिटल इकॉनमी और कैशलेस की दुनिया में अपना वर्चस्व बना रहा हे ऐसे में कालाधन और आतंकवाद जरुर रुक सकता हे लेकिन ऑनलाइन फ्रोड रोकने के लिए हमें कुछ सुरक्षित उपाय करने होंगे.
कई बार आप कोई काम कर रहे होते हे और आपके फोन में मेसेज आ जाये की आपके खाते से 8000 रूपये कट चुके हे. तब आपके तो पसीने छुट जाएँ ऐसे में समझ नहीं आता की हम क्या करें. हम पुलिस के पास जाते हे और FIR दर्ज कराते हे और बैंक में जाके कार्ड ब्लाक कराते हे. लेकिन इससे आप आगे वाले ट्रांजेक्शन के लिए सेफ हुए हे, लेकिन जो आपके 8000 रूपये गए उसका क्या?
यह भी पढ़े लिंग का साइज़ बढाने के तरीके
बैंक इसमें आपकी कोई हेल्प नहीं कर सकता क्योंकि डिटेल आपसे लीक हुयी हे या किसी ने लीक की हे. ऐसे में आप एक उपाय सुझा सकते हे. जिससे आपका पैसा वापिस आपके खाते में आ सकता हे.
जब भी आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हे Save Money For Cancel Transaction ऑनलाइन शोपिंग करते हे तो आपके पास मेसेज आता हे की किस कम्पनी ने आपका payment किया हे. बस जब भी आपके साथ कोई फ्रोड हो तो पेमेंट करने वाली कम्पनी को मेल करे और कहे की यह ट्रांजेक्शन फोर्ड हे और इस ट्रांजेक्शन को रोक दे. पेमेंट वाली कम्पनी आपके ट्रांजेक्शन को रोक देगी और आपके खाते में पैसे आ जायेंगे, क्योंकि E-Payment वाली कंपनिया शोपिंग के 3-4 दिन के बाद पेमेंट करती हे. ऐसे में आप अपना पैसा बचा सकती हे.
बैंक इसमें आपकी कोई हेल्प नहीं कर सकता क्योंकि डिटेल आपसे लीक हुयी हे या किसी ने लीक की हे. ऐसे में आप एक उपाय सुझा सकते हे. जिससे आपका पैसा वापिस आपके खाते में आ सकता हे.
जब भी आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हे Save Money For Cancel Transaction ऑनलाइन शोपिंग करते हे तो आपके पास मेसेज आता हे की किस कम्पनी ने आपका payment किया हे. बस जब भी आपके साथ कोई फ्रोड हो तो पेमेंट करने वाली कम्पनी को मेल करे और कहे की यह ट्रांजेक्शन फोर्ड हे और इस ट्रांजेक्शन को रोक दे. पेमेंट वाली कम्पनी आपके ट्रांजेक्शन को रोक देगी और आपके खाते में पैसे आ जायेंगे, क्योंकि E-Payment वाली कंपनिया शोपिंग के 3-4 दिन के बाद पेमेंट करती हे. ऐसे में आप अपना पैसा बचा सकती हे.
याद रखना यह काम आपको तुंरत करना होगा. उसके बाद भले ही आप बैंक में जाये और अपना कार्ड ब्लाक करा दे और पुलिस में FIR दर्ज़ करा दे. वेसे भी देश में 95% cyber crime के केस पेंडिंग ही पड़े हे. ऐसे में आप खुद ही अपना बचाव कर सकते हे. उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी.
0 Response to "ATM कार्ड से किसी ने शौपिंग की हे तो, तो कैसे रोके ट्रांजेक्शन बचाएं पैसे "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅