कहने में हे यह 12 छोटी-छोटी बातें, पर हे यह बड़े काम की..Personality Development Tips


कई बार हम किसी पार्टी में जाते हे, किसी से मिलते हे या घर में कोई मेहमान आ जाता हे ऐसे में कई ऐसी छोटी-छोटी बाते होती हे जिनका है ध्यान रखना चाहिए. दिखने में और कहने में यह बाते छोटी हे पर यह आपके personality पर बुरा effect भी डाल सकती हे. ऐसे में इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान ररखना चाहिए. आईये जानते हे कौनसी हे वो छोटी-छोटी बाते जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए. 
Personality Development Tips

1. हमेशा अपने शरीर पर जचने वाले कपडे पहने.

2. ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस पहने.

3. हमेशा अपने जूतों को चमकता हुए रखें और वो पहनने में भी आरामदायक हो.

4. जब आप खड़े हो तो सीधे खड़े हो, झुककर नहीं और अपना हाथ अपनी कमर पर ना रखें.

5. तेजी से सीढियां ना चढ़े और बार-बार अपनी घड़ी को ना देखें.

6. जब भी किसी से मिले तो एक छोटी सी स्माइल दे.

यह भी पढ़े ब्रेस्ट का साइज़, स्तन माप

7. सभी के साथ विनम्रता से पेश आये.

8. कभी भी गुस्सा ना करें. वरना आपके सरे गुण अवगुण हो जायेंगे.

9. सही से हाथ मिलाएं, बेमन से हाथ ना मिलाएं.

10. किसी भी मीटिंग, कांफ्रेस होल या बड़ी जगह पर अपने फोन को साइलेंट या बंद कर दे.

11. अपने नाख़ून हमेशा साफ़ रखें और उसे चबाये ना.

12. हमेशा दूसरों की बात भी सुने, बीच में किसी को ना टोके.

0 Response to "कहने में हे यह 12 छोटी-छोटी बातें, पर हे यह बड़े काम की..Personality Development Tips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel